scriptशादी के लिए सोना खरीदने का सुनहरा मौका, भाव में आई है भारी गिरावट, जानिए कीमतें | Golden opportunity to buy gold, price has come down drastically | Patrika News
भोपाल

शादी के लिए सोना खरीदने का सुनहरा मौका, भाव में आई है भारी गिरावट, जानिए कीमतें

जानिए क्या है आज का रेट…

भोपालFeb 08, 2021 / 11:31 am

Astha Awasthi

03.png

Golden opportunity

भोपाल। आने वाले दिनों में अगर आपके घर में शादी है तो आपके लिए सोना (gold price) खरीदने का ये सुनहरा मौका है। बात करें सोने के भाव की बीते पांच दिनों में सोने के भाव में काफी गिरावट आ चुकी है, वहीं चांदी के भाव में भी नरमी देखी जा रही है। सर्राफा बाजारों में 24 कैरेट सोने का हाजिर भाव करीब 2000 रुपये प्रति 10 ग्राम तक गिर चुका है और इस दौरान चांदी (silver price) को भी 2303 रुपये प्रति किलो की चपत लगी है।

photo6120745906732116491_6022901_835x547-m_6456338_835x547-m_6505029_835x547-m.png

वहीं बात राजधानी भोपाल की करें तो यहां का सराफा बाजार में एक बार फिर से चहल-पहल दिखने लगी है, इसका कारण सोने के रेट में आई गिरावट है। आज यानी 8 फरवरी को राजधानी भोपाल में सोने के भाव की बात करें तो यहां पर 24 कैरेट गोल्ड 48660 प्रति 10 ग्राम है। वहीं चांदी का भाव 72200 प्रति किलो है।

वहीं दूसरी ओर अगर हम सोने के ऑल टाइम हाई रेट से तुलना करें तो गोल्ड 9017 रुपये प्रति 10 ग्राम तक सस्ता हो चुका है। साथ ही चांदी पिछले साल के अपने उच्चतम मूल्य से 8585 रुपये तक सस्ती हो चुकी है. सोने में आई गिरावट को देखते हुए लोग ये क्यास लगाने शुरू कर दिए हैं कि इसका भाव एक बार फिर 45000 के करीब आएगा, लेकिन विशेषज्ञ इस गिरावट को स्थाई नहीं मान रहे।

https://www.dailymotion.com/embed/video/x7z63tp

Hindi News / Bhopal / शादी के लिए सोना खरीदने का सुनहरा मौका, भाव में आई है भारी गिरावट, जानिए कीमतें

ट्रेंडिंग वीडियो