scriptGOOD NEWS: सोना-चांदी खरीदने वालों के लिए खुशखबरी, कम हो गए हैं रेट | gold rate silver rate today | Patrika News
भोपाल

GOOD NEWS: सोना-चांदी खरीदने वालों के लिए खुशखबरी, कम हो गए हैं रेट

जानिए भोपाल, इंदौर, ग्वालियर में सोना-चांदी के दाम….

भोपालNov 02, 2021 / 12:48 pm

Astha Awasthi

भोपाल। आज धनतेरस का त्योहार है। धनतेरस पर सोना-चांदी खरीदना शुभ माना जाता है। इसलिए सर्राफा बाजार में काफी रौनक नजर आ रही है। राजधानी भोपाल के सर्राफा मार्केट की चमक भी दुगनी हो गई है। वैसे बता दें कि इस धनतेरस पर सस्ते में सोना खरीद सकते हैं। दरअसल पीली धातु की कीमत कम हो गई है।

हालांकि बीते दिन कई शहरों में जहां चांदी की कीमतों में उतार-चढ़ाव का सिलसिला है तो वहीं 1 नवंबर को भोपाल, इंदौर, ग्वालियर समेत मध्य प्रदेश के शहरों में सोना-चांदी के दाम स्थिर रहे इंदौर में 1 नवंबर को एक ग्राम सोने की कीमत 45,87 रही। जबकि 31 अक्टूबर को भी इंदौर में यही कीमत थी। वहीं 1 ग्राम 24 कैरेट सोने के भाव इंदौर के बाजार में 4816 रुपये है।

वहीं आज 2 नवंबर को राजधानी भोपाल में सोने की कीमत 48,177 प्रति 10 ग्राम है। बीते दिन भोपाल में 24 कैरेट सोना 48160 प्रति 10 ग्राम रही, तो वहीं 22 कैरेट सोने 45870 प्रति 10 ग्राम और चांदी 68,900 प्रति किलो बिकी। ग्वालियर में 24 कैरेट सोना 48160 प्रति 10 ग्राम पर है, तो वहीं 22 कैरेट सोने 45870 प्रति 10 ग्राम और चांदी 68,900 प्रति किलो है. जबकि जबलपुर में भी सोने और चांदी के भाव 1 नवंबर को स्थिर रहे। जबलपुर में 24 कैरेट सोना 48160 प्रति 10 ग्राम पर है, तो वहीं 22 कैरेट सोने 45870 प्रति 10 ग्राम और चांदी 68,900 प्रति किलो है. हालांकि धनतेरस और दिवाली पर सोने-चांदी की बिकवाली बढ़ सकती है, इससे भाव भी ऊपर हो सकते हैं।

भोपाल में ये हैं सोने के रेट (24K Gold)

1 gram- ₹4,817.70
2 grams- ₹9,635.40
5 grams- ₹24,088.50
10 grams- ₹48,177.00
1 Tola- ₹56,192.71
1 Ounce- ₹149,847.22
1 kilogram- ₹4,817,700.00


दिल्ली में सोना और चांदी की कीमतें हुई कम

बता दें कि वैश्विक बाजार में कमजोरी के कारण दिल्ली के सर्राफा बाजार में सोमवार को सोना 10 रुपये की गिरावट के साथ 46 हजार 673 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. यानी धनतेरस से एक दिन पहले सोने का भाव 10 रुपये कम हो गया है. जबकि पिछले कारोबारी सत्र में सोना 46 हजार 683 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। धनतेरस के एक दिन पहले चांदी की चमक भी फीकी हो गई है और इसमें प्रति किलोग्राम 230 रुपये तक की गिरावट दर्ज की गई है।

https://www.dailymotion.com/embed/video/x8564y7

Hindi News / Bhopal / GOOD NEWS: सोना-चांदी खरीदने वालों के लिए खुशखबरी, कम हो गए हैं रेट

ट्रेंडिंग वीडियो