scriptGold-Silver Rate: 10% से घटाकर 6% कस्टम ड्यूटी घटी, सोना महंगा या सस्ता ! जानिए यहां | Gold-Rate: Gold became expensive, this is the rate of 24K gold | Patrika News
भोपाल

Gold-Silver Rate: 10% से घटाकर 6% कस्टम ड्यूटी घटी, सोना महंगा या सस्ता ! जानिए यहां

Gold-Silver Rate: बजट के बाद से चांदी में करीब 1500 रुपए प्रति किलो की गिरावट आई, जानिए अब क्या है रेट

भोपालSep 11, 2024 / 03:46 pm

Astha Awasthi

Gold-Silver Rate

Gold-Silver Rate

Gold-Silver Rate: केंद्रीय बजट में कस्टम ड्यूटी घटाने की घोषणा के बाद सोने के भाव गिरे थे, लेकिन इसके बाद फिर तेजी का दौर शुरू हो गया। अब तक सोना स्थानीय बाजारों में 2350 रुपए प्रति दस ग्राम महंगा हो गया। हालांकि बजट के बाद से चांदी में करीब 1500 रुपए प्रति किलो की गिरावट आई।
बजट (23 जुलाई) के आसपास सोने के भाव स्थानीय बाजारों में 71,500 रुपए प्रति तौला के आसपास थे जो अब 73900 रुपए के आसपास है। चांदी 87,000 रुपए थी जो अब 84,500 रुपए के करीब है।
ये भी पढ़ें: Ladli Behna Yojana: लाड़ली बहनों के लिए खुशखबरी, इन महिलाओं को दोबारा मिलेगा योजना का लाभ


बढ़ने वाली है सोने की कीमत

एक्सपर्ट का कहना है कि अगले तीन महीनों में सोने की कीमत में तेजी से बढ़ोतरी होगी। कारोबारी अनुमान है कि फेस्टिवल और शादियों का सीजन शुरू होने वाला है। ऐसे में सोने की कीमत में तेजी देखी जा सकती है। दिवाली के समय सोने की कीमत में वैसे भी तेजी देखी जाती है। जानकारों के मुताबिक धनतेरस पर सोने की कीमत नया रेकॉर्ड बना सकती है।

कितनी घटी है ड्यूटी

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट में सोना-चांदी पर कस्टम ड्यूटी 10 से घटाकर 6 फीसदी करने की घोषणा की है। प्लेटिनम पर सीमा शुल्क को घटाकर 6.4 फीसदी कर दिया है। सराफा कारोबारी अखिलेश मित्तल का कहना है कि कस्टम ड्यूटी कम होने से गिरावट जरूर आई थी लेकिन वैश्विक स्तर पर अस्थिरता के कारण कीमती धातुओं का बाजार फिर से तेज हुआ।

Hindi News / Bhopal / Gold-Silver Rate: 10% से घटाकर 6% कस्टम ड्यूटी घटी, सोना महंगा या सस्ता ! जानिए यहां

ट्रेंडिंग वीडियो