scriptरिकॉर्ड सस्ता हुआ सोना, सिर्फ 11 दिनों में 6000 रुपये हुए कम, गिरावट जारी | gold price decrease 6000 in 11 days best time to purchase gold silver | Patrika News
भोपाल

रिकॉर्ड सस्ता हुआ सोना, सिर्फ 11 दिनों में 6000 रुपये हुए कम, गिरावट जारी

10 हजार रुपये तक गिरेंगे सोने के दाम! जानिए कब है सोना खरीदने का सबसे अच्छा मौका

भोपालMar 18, 2020 / 01:17 pm

Faiz

news

रिकॉर्ड सस्ता हुआ सोना, सिर्फ 11 दिनों में 6000 रुपये हुए कम, गिरावट जारी

भोपाल/ महामारी घोषित होने के बाद दुनियाभर के सभी देश कोरोना वायरस को लेकर पूरी तरह मुस्तैद हो गए हैं। पिछले कुछ दिनों से संक्रमण की दहशत व्यापार पर दिखाई दे रही है, जिसके चलते वैश्विक व्यापार थमने से रोजाना के इस्तेमाल की चीजों में भारी बढ़ोतरी होती जा रही है। कोरोना वायरस का भारी असर अब शेयर बाजार पर भी पड़ता जा रहा है, जिसके चलते सोने के दाम लगातार गिरने लगे हैं। व्यापारिक विश्लेशकों की माने तो ये सोने की खरीदारी के लिए अच्छा समय बन रहा है। इसलिए जो लोग इन दिनों सोना या चांदी खरीदने का मन बना रहे हैं, वो रोजाना के दामों पर नजर बना लें, क्योंकि लगातार गिरते दामों के बीच सोने की खरीदी का सबसे अच्छा मौका उन्हें मिलने वाला है।

 

पढ़ें ये खास खबर- सियासी उठापटक के बीच ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बताई वजह, इसलिए छोड़ा कांग्रेस का साथ


इस तरह भोपाल में गिरे सोने के दाम

बात करें, पिछली 6 मार्च से 17 मार्च तक की तो पिछले 11 दिनों के भीतर सोने के दामों में अब तक की सबसे अधिक गिरावट देखी गई है। आंकड़े कहते हैं कि, इन दिनों में सोने के दाम 6000 रुपये प्रति तोला की दर से कम हो चिके हैं। राजधानी भोपाल में 24 केरेट सोने की कीमते बीती 6 मार्च को प्रति तोला की दर से 45 हजार 570 रुपये थी, जो 17 मार्च को 40 हजार 950 रुपये प्रति तोला पर जा पहुंची है। सोने में गिरावट की ये स्थिति लगातार जारी है। ऐसे में इन दिनों शादी-विवाह का सीजन भी है, ऐसे में जो लोग सोना खरीदने का मन बना रहे हैं, उनके लिए ये समय सबसे अधिका फायदेमंद साबित हो सकता है।

 

पढ़ें ये खास खबर- सियासी उठापटक के बीच भाजपा के दो विधायक कांग्रेस के संपर्क में


36 हजार तक पहुंच सकते हैं सोने के दाम- जानकार

मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज यानी एमसीएक्स पर सोने का दाम 38,700 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया है और इसमें गिरावट देखी जा रही है। बुलियन मार्केट के जानकारों का मानना है कि आने वाले दिनों में सोने में और निचले स्तर देखे जा सकते हैं। वहीं, भोपाल सर्राफा बाजार के कुछ जानकारों का तो यहां तक मानना है कि, जिस तरह शेयर बाजार में गिरावट देखी जा रही है, साथ ही वैश्विक व्यापार ठप हुआ है उससे अनुमान लगाया जा रहा है कि, आगामी दिनों में सोने के भाव 36,000 रुपये प्रति तोला तक जा सकते हैं। अगर स्थितियां यूं ही बनी रहीं तो, ये सोना खरीदने वालों के लिए बेहद लाभकारी साबित होगी।

 

पढ़ें ये खास खबर- चिंता मुक्त होकर खा सकेंगे बाजार की खुली मिठाइयां, हर मिठाई पर लिखी जाएगी एक्सपायरी डेट


लगातार फीकी हो रही है चांदी की चमक

चांदी की कीमत में एक मार्च से लेकर अभी तक 28 फीसदी की गिरावट देखी जा चुकी है। मंगलवार को भी इसके दामों में गिरावट दर्ज की गई। कल के कारोबार में भोपाल सर्राफा बाजार में चांदी की कीमत 722 रुपये टूटकर 35,950 रुपये किलो पर देखी गई। इसके अलावा अंतरराष्ट्रीय बाजार में देखा जाए तो चांदी की कीमत 12.53 डॉलर प्रति औंस पर रही।

Hindi News / Bhopal / रिकॉर्ड सस्ता हुआ सोना, सिर्फ 11 दिनों में 6000 रुपये हुए कम, गिरावट जारी

ट्रेंडिंग वीडियो