scriptसोना चांदी का भाव स्थिर, जानिए क्या है आज का रेट | gold price and silver price today 3 november 2019 | Patrika News
भोपाल

सोना चांदी का भाव स्थिर, जानिए क्या है आज का रेट

चांदी में हर दिन 100 रुपये प्रति किलो की बढ़ोत्तरी देखी जा रही। सोने की कीमत में स्थिरता दर्ज की गई है। आज सोना-चांदी का भाव जानने के लिय पढ़े पूरी खबर..

भोपालNov 03, 2019 / 07:52 am

KRISHNAKANT SHUKLA

gold-silver.jpg

भोपाल/ त्योहारी सीजन के बाद सर्राफा बाजार में रविवार को सोने की कीमत में स्थिरता दर्ज की गई है। राजधानी भोपाल में सर्राफा बाजार खुलते ही सोना चांदी के कीमतों में कोई परिवर्तन नहीं हुआ। आज 24 कैरेट 10 ग्राम सोने की कीमत 39,800 रुपये और 22 कैरेट 10 ग्राम सोना 37,900 रुपये है। चांदी में हर दिन 100 रुपये प्रति किलो की बढ़ोत्तरी देखी जा रही। भाव में इस बढ़ोत्तरी से अब एक किलोग्राम चांदी की कीमत 50,700 रुपये हो गई है।

विश्लेषक नवनीत अग्रवाल के अनुसार, यूएस-चाइना व्यापार सौदे में आ रही अनिश्चितताओं के कारण सोने और चांदी में आंशिक बढ़ोत्तरी दर्ज की गई है। इसका प्रभाव स्थानीय बाजार पर ज्यादा देखने को नहीं मिला। आज सोना-चांदी का पहले की सामान्य है। अग्रवाल ने कहा कि यूएस और चीन इन दो बड़ी अर्थव्यवस्थाओं के बीच व्यापार सौदे में अनिश्चितता बढ़ने पर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सोने की कीमतों में बढ़ोत्तरी होती है।

 


भोपाल में सोने की दर

वजन_____22 कैरेट सोना_____24 कैरेट सोना
1 ग्राम_____3,790.00 रुपए_____3,980.00 रुपए
2 ग्राम_____7,580.00 रुपए_____7,960.00 रुपए
4 ग्राम_____15,160.00 रुपए_____15,920.00 रुपए
8 ग्राम_____30,320.00 रुपए_____31,840.00 रुपए
10 ग्राम_____37,900.00 रुपए_____39,800.00 रुपए

भोपाल में चांदी की दर Bhopal Silver Price
Weight_____Silver
1 Gram_____INR 50.70
5 Grams_____INR 253.50
25 Grams_____INR 1,267.50
50 Grams _____INR 2,535.00
1 Kilogram_____INR 50,700.00

Hindi News / Bhopal / सोना चांदी का भाव स्थिर, जानिए क्या है आज का रेट

ट्रेंडिंग वीडियो