भोपाल

Gold and Silver price: ज्वेलरी हुई महंगी, जानिए सोना और चांदी का क्या भाव है?

Gold and Silver price: बुधवार को सराफा बाजार खुलते ही ज्वेलरी के भाव बढ़े हैं। सोना पहले से स्थिर बना हुआ है। चांदी में 300 रुपये प्रतिकिलो बढ़ोतरी हुई।

भोपालSep 25, 2019 / 10:13 am

KRISHNAKANT SHUKLA

भोपाल. सराफा बाजार में बुधवार को सोने की कीमतों में स्थिरता देखी गई। वहीं चांदी में हर दिन की तरह आज 300 रुपये प्रतिकिलो की बढ़ोतरी हुई। अनुमान है कि त्योहारों पर मांग बढ़ने से सोना और चांदी के भाव में तेजी की उम्मीद है। भोपाल सराफा बाजार में 24 कैरेट सोना ( Gold Price ) पिछले भाव पर स्थिर रहकर प्रति दस ग्राम 38 हजार 750 रुपये रहा। वहीं चांदी ( Silver ) की कीमतों में प्रति किलोग्राम में 300 रुपये की उछाल आई। आज चांदी का भाव 52 हजार रुपये प्रतिकिलो है।

MUST READ : 2006 का रिकॉर्ड टूटा, अगले 24 घंटे में इन इलाकों में बारिश का अनुमान

सोना और चांदी के वैश्विक भाव में गिरावट

अभी डॉलर के मुकाबले रुपये के मजबूत होने से सोने के भाव में गिरावट आई है। विश्लेषकों का कहना है कि मुनाफावसूली से प्रमुख तौर पर सोना वायदा भाव में गिरावट रही। इसके साथ ही अमेरिका की नीतिगत ब्याज दरों में कटौती से भी सोना और चांदी के वैश्विक भाव में गिरावट आई है। अभी निवेशकों और ग्राहकों को सोने के प्रति आकर्षित करने के लिये सोने के भाव में और गिरावट आ सकती है। वहीं कुछ अन्य जानकारों का कहना है कि इस महीने के शुरू में अमेरिका और चीन के बीच ट्रेड वॉर छिड़ गया था। इसका असर सोने और चांदी के दामों पर पड़ा था। अब हालात सामान्य होते नजर आ रहे हैं।

MUST READ : लोक अदालत में बुजुर्ग सास ने कहा- बहू पीटती है, जज बोलीं-मैं हूं, मत घबराओ

 

भोपाल में सोने की कीमत

वजन_____22 कैरेट सोना_____24 कैरेट सोना

1 ग्राम_____3,690.00 रुपए_____3,875.00 रुपए
2 ग्राम_____7,380.00 रुपए_____7,750.00 रुपए
4 ग्राम_____14,760.00 रुपए_____15,500.00 रुपए
8 ग्राम_____29,520.00 रुपए_____31,000.00 रुपए
10 ग्राम_____36,900.00 रुपए_____38,750.00 रुपए
भोपाल में चांदी की कीमत

Weight_____Silver

1 Gram___INR 52.00
5 Grams___INR 260.00
25 Grams ___INR 1,300.00
50 Grams___INR 2,600.00
1 Kilogram___INR 52,000.00

चांदी में आ सकती है गिरावट

अंतरराष्ट्रीय बाजार में बुलियन की कीमतों में एक हफ्ते से भी कम समय में 4 फीसदी (करीब 60 डॉलर) की कमी देखने को मिली है। इससे निवेशकों के लिए दूसरी मुद्राओं की तुलना में डॉलर से सोना खरीदना और महंगा हो गया है। उम्मीद है कि यूरोपियन सेंट्रल बैंक ब्याज दरों में कटौती कर सकता है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में चांदी में उछाल देखने को मिला है। इसकी कीमत 17.98 डॉलर प्रति औंस पर आ गई है।

सरकारी स्किम से सोना होगा सस्ता

अंतरराष्ट्रीय सराफा बाजार में सोने के बढ़ते जबर्दस्त दामों की वजह से सरकार ने एक बार फिर से लोगों को सस्ता सोना खरीदने का ऑफर दिया है। इसका असर अब स्थानीय सराफा बाजारों में भी देखने को मिलेगा।

Hindi News / Bhopal / Gold and Silver price: ज्वेलरी हुई महंगी, जानिए सोना और चांदी का क्या भाव है?

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.