इसमें औद्योगिक ईको-सिस्टम, निवेश की संभावनाओं पर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर समग्रता से प्रस्तुत करने का प्रयास करेंगे। सीएम डॉ. मोहन यादव ने तैयारियों को लेकर समीक्षा बैठक बुलाई, जिसमें एसीएस डॉ. राजेश राजौरा समेत अन्य अफसरों से चर्चा के बाद स्थान तय किया।
पहला दिन
आइटी एवं टेक्नोलॉजी समिट होगी। मुख्यमंत्री डॉ. यादव उद्योगपतियों के साथ वन-टू-वन चर्चा करेंगे। एमपी मोबिलिटी एक्सपो, सेंट्रल इंडिया फेब्रिक एवं फैशन एक्सपो, एमपी लिगेसी पवेलियन की गतिविधियां व बी-टूबी मीटिंग्स भी समानांतर चलेंगी।दूसरा दिन
सीएम उद्योगपतियों एवं निवेशकों से वन-टू-वन मीटिंग करेंगे। प्रवासी एमपी समिट, इन्फ्रॉस्ट्रक्चर एंड अर्बन डेवलपमेंट समिट और टूरिज्म समिट, एमएसएमई तथा स्टार्ट-अप समिट, माइनिंग समिट, ऊर्जा एवं नवकरणीय ऊर्जा समिट भी होंगी। दिनभर में छह थीमेटिक सेशन होंगे। ये भी पढ़ें: MP Weather Alert: 15 से ज्यादा जिलों के लिए IMD का ट्रिपल अलर्ट, 24 घंटे बाद कहर ढाएगी सर्दी
ये भी पढ़ें: 101 देशों के झंडे पहचानती है 2 साल की होनहार आरना, डेढ़ साल की उम्र में बनाया था वर्ल्ड रिकॉर्ड
ये भी पढ़ें: 101 देशों के झंडे पहचानती है 2 साल की होनहार आरना, डेढ़ साल की उम्र में बनाया था वर्ल्ड रिकॉर्ड