सीएम मोहन ने विभिन्न क्षेत्र के प्रमुख उद्योगपतियों से इन्टरेक्टिव सेशन में संवाद किया। वहीं मीडिया से चर्चा करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि मुझे प्रसन्नता है कि मध्य प्रदेश में लगातार निवेश बढ़ रहा है।
यह भी पढ़ें- इंदौर में नाईट कल्चर पर बैन, आदेश जारी होते ही महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने CM मोहन से कह दी बड़ी बात
सीएम मोहन की बातचीत की बड़ी बातें
डॉ यादव ने कहा कि उद्योग, व्यापार, व्यवसाय की दृष्टि से मध्यप्रदेश में निवेश के लिए अनुकूल माहौल बना है। यही कारण है कि एनर्जी, टूरिज्म, हेल्थ, माइनिंग जैसे सभी सेक्टर में समान रूप से निवेश की बड़ी संभावनाएं हैं। हमने अपने बजट में भी इसकी गुंजाइश की और आने वाले समय में लगातार प्रोत्साहन दे रहे हैं। अलग-अलग क्षेत्र की अलग अलग समिट भी करने जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि आज मुंबई में बड़े पैमाने पर उद्योगपतियों को आमंत्रित किया गया। मध्यप्रदेश सरकार उनका स्वागत करती है। निवेश के माध्यम से मध्यप्रदेश इकोनॉमिक दृष्टि से समर्थ होगा, बल्कि रोजगार की दृष्टि से भी क्षेत्र के लोगों को लाभ मिलेगा और भारत में जीडीपी को आगे बढ़ाने के लिए मध्यप्रदेश अपनी ताकत के साथ आगे बढ़ेगा।