भोपाल

एमपी में बढ़ेगा वेश्विक उद्योग, मुंबई पहुंचे सीएम मोहन ने उद्योगपतियों से कहा- यहां निवेश का अनकूल माहौल

Investment Opportunities : मुख्यमंत्री मोहन यादव ने शनिवार को मुबई के ताज होटल में आयोजित कार्यक्रम के दौरान उद्योगपतियों के मुलाकात कर मध्य प्रदेश में निवेश की संभावनाओं और यहां की अनुकूलताओं को लेकर विशेष चर्चा की।

भोपालJul 13, 2024 / 04:46 pm

Faiz

Investment Opportunities in MP : मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव शनिवार को मुंबई पहुंचे। यहां उन्होंने मध्य प्रदेश में निवेश के अवसरों को बढ़ावा देने लिए ताज होटल में आयोजित कार्यक्रम में उद्योगपतियों के मुलाकात कर विशेष चर्चा की। उन्होंने सत्र को संबोधित करने के साथ उद्योगपतियों से राउंड टेबल मीटिंग और वन टू वन चर्चा भी की।
सीएम मोहन ने विभिन्न क्षेत्र के प्रमुख उद्योगपतियों से इन्टरेक्टिव सेशन में संवाद किया। वहीं मीडिया से चर्चा करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि मुझे प्रसन्नता है कि मध्य प्रदेश में लगातार निवेश बढ़ रहा है।

यह भी पढ़ें- इंदौर में नाईट कल्चर पर बैन, आदेश जारी होते ही महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने CM मोहन से कह दी बड़ी बात

सीएम मोहन की बातचीत की बड़ी बातें

डॉ यादव ने कहा कि उद्योग, व्यापार, व्यवसाय की दृष्टि से मध्यप्रदेश में निवेश के लिए अनुकूल माहौल बना है। यही कारण है कि एनर्जी, टूरिज्म, हेल्थ, माइनिंग जैसे सभी सेक्टर में समान रूप से निवेश की बड़ी संभावनाएं हैं। हमने अपने बजट में भी इसकी गुंजाइश की और आने वाले समय में लगातार प्रोत्साहन दे रहे हैं। अलग-अलग क्षेत्र की अलग अलग समिट भी करने जा रहे हैं।
उन्होंने कहा कि आज मुंबई में बड़े पैमाने पर उद्योगपतियों को आमंत्रित किया गया। मध्यप्रदेश सरकार उनका स्वागत करती है। निवेश के माध्यम से मध्यप्रदेश इकोनॉमिक दृष्टि से समर्थ होगा, बल्कि रोजगार की दृष्टि से भी क्षेत्र के लोगों को लाभ मिलेगा और भारत में जीडीपी को आगे बढ़ाने के लिए मध्यप्रदेश अपनी ताकत के साथ आगे बढ़ेगा।

Hindi News / Bhopal / एमपी में बढ़ेगा वेश्विक उद्योग, मुंबई पहुंचे सीएम मोहन ने उद्योगपतियों से कहा- यहां निवेश का अनकूल माहौल

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.