पुलिस पूछताछ में युवती ने अपना नाम शिवानी चौहान बताया। वो इंदौर के एमआईजी रोड इलाके की रहने वाली है। उसने ये भी बताया कि यूट्यूब से जानकारी लेकर इंदौर से ही उसने वर्दी सिलवाई है। फिलहाल, युवती के खिलाफ केस दर्ज लिया गया है। हालांकि, बाद में थाने से ही जमानत पर छोड़ दिया।
यह भी पढ़ें- 6 दिनों के UK-जर्मनी दौरे पर CM मोहन यादव, एमपी में बड़े निवेश का प्लान तैयार
महिला ASI ने फर्जी IPS को दबोचा
एएसपी की वर्दी लेकर युवती इंदौर से भोपाल आई थी। शुक्रवार दोपहर अपने मौसेरे भाई और भाभी के साथ वो न्यू मार्केट घूमने गई थी। इसी बीच महिला एसआई ने युवती को एडिशनल एसपी की वर्दी में देखा। महिला एसआई उसके पास पहुंची। लेकिन, एसआई की नजर युवती की वर्दी पर लगी नेम प्लेट और बैज नंबर पर पड़ी तो उन्हें शक हुआ। बैज के नंबर आरक्षक और प्रधान आरक्षक के होते हैं, जबकि अधिकारियों की नेम प्लेट पर केवल नाम होता है। महिला एसआई समझ गई कि युवती फर्जी अधिकारी बनकर घूम रही है। उन्होंने युवती को हिरासत में लिया। युवती के खिलाफ केस भी दर्ज कर लिया गयकिया गया।मां की कुशी के लिए किया ऐसा काम…
युवती ने बताया कि उसकी मां की तबीयत बेहद खराब है। मां की खुशी के लिए उनके जीते जी यूपीएससी में सिलेक्शन होने और पुलिस डिपार्टमेंट में नौकरी की फर्जी कहानी रची। युवती के अनुसार, वो अपने घरवालों के तानों से परेशान थी, इसलिए उसे कहना पड़ा कि उसका पुलिस सेवा में सिलेक्शन हो गया है। जब कई महीने तक नौकरी ज्वाइन नहीं की तो घरवालों ने सवाल शुरू कर दिए। परेशान होकर इंदौर से युवती नौकरी ज्वाइन करने की बात कहकर भोपाल आई थी। यह भी पढ़ें- पूर्व सरपंच और उसके बेटों ने परिवार पर किया जानलेवा हमला, बुजुर्ग पिता को बचा रही युवती को भी बेरहमी से पीटा, Video