भोपाल

त्योहारों पर तोहफा, 8 बड़े शहरों की फ्लाइट टिकट दामों में भारी गिरावट, कर लें चेक

Flight: इंडिगो एवं एयरलाइंस द्वारा भोपाल एयरपोर्ट से प्रतिदिन 35 विमान चलाए जा रहे हैं…..

भोपालOct 20, 2024 / 11:15 am

Astha Awasthi

Flight

Flight: अगर आप भी त्योंहारों में घर जानें का प्लान कर रहे है तो विमान कंपनियों ने आपको खुशखबरी दी है। दिवाली और छठ पूजा के त्योहार की खुशियों को दोगुना करने के लिए विमानन कंपनियों ने टिकट के दामों में भारी गिरावट कर दी है।
इंडिगो एवं एयरलाइंस द्वारा भोपाल एयरपोर्ट से प्रतिदिन 35 विमान चलाए जा रहे हैं। इन विमानों के किराए में तेजी से गिरावट रिकॉर्ड की जा रही है। जानिए क्या है फ्लाइटों के रेट….

ये भी पढ़ें: लाड़ली बहना के बाद इस योजना से मिलेंगे 5-7 हजार रुपए, लगेंगे ये डॉक्यूमेंट्स


विमान से भोपाल से कहां का कितना किराया

शहर- लखनऊ
स्पाट फेयर- 7734 रुपए
प्री-बुकिंग फेयर-4.5 हजार रुपए

शहर- दिल्ली
स्पाट फेयर- 7018 रुपए
प्री-बुकिंग फेयर-4393

शहर- मुंबई
स्पाट फेयर- 12373 रुपए
प्री-बुकिंग फेयर-5338 रुपए
शहर- बेंगलुरु
स्पाट फेयर- 14077रुपए
प्री-बुकिंग फेयर-9793 रुपए

शहर- हैदराबाद
स्पाट फेयर- 20038 रुपए
प्री-बुकिंग फेयर-11533 रुपए

शहर- अहमदाबाद
स्पाट फेयर- 11638 रुपए
प्री-बुकिंग फेयर-6459 रुपए

शहर- उदयपुर
स्पाट फेयर- 4544 रुपए
प्री-बुकिंग फेयर-3159 रुपए

शहर- जयपुर
स्पाट फेयर- 6053 रुपए
प्री-बुकिंग फेयर-4142 रुपए

Hindi News / Bhopal / त्योहारों पर तोहफा, 8 बड़े शहरों की फ्लाइट टिकट दामों में भारी गिरावट, कर लें चेक

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.