भोपाल

सौगातः 616 करोड़ से संवरेगा राष्ट्रीय राजमार्ग, एमपी-महाराष्ट्र को होगा फायदा

Good News: केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने मध्य प्रदेश को दी एक और सौगात, सेंधवा से खेतिया (मध्य प्रदेश-महाराष्ट्र सीमा) खंड को पक्की सड़क के साथ 2-लेन में बदलने 616 करोड़ मंजूर…

भोपालDec 07, 2024 / 12:51 pm

Sanjana Kumar

Good News for MP-Maharashtra: केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने मध्य प्रदेश को एक और सौगात दी है। जिसके बाद खुश हुए सीएम मोहन यादव ने मंत्री को शुक्रिया कहते हुए आभार जताया है।
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने एमपी में राष्ट्रीय राजमार्ग-752जी के सेंधवा से खेतिया (मध्य प्रदेश-महाराष्ट्र सीमा) खंड को पक्की सड़क के साथ 2-लेन में बदलने और पुनर्वासित करने की मंजूरी दे दी है। इसके लिए केंद्र ने करीब 616 करोड़ रुपए का बजट स्वीकृत किया है।

मध्यप्रदेश-महाराष्ट्र के बीच सुधरेगा अंतरराज्यीय संपर्क

इस परियोजना का उद्देश्य मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र के बीच अंतर-राज्यीय संपर्कों में सुधार करना है। यह सड़क सीधे आगरा-मुंबई राष्ट्रीय राजमार्ग-52 से जुड़ी हुई है, जो निवाड़ी, पानसेमल और खेतिया से इंदौर शहर (एमपी) का संपर्क सुधारेगी। वहीं बड़वानी जिले के सेंधवा, निवाली, पानसेमल और खेतिया से गुजरने वाली परियोजना सड़क क्षेत्र के आर्थिक विकास में रफ्तार लाएगी।

सीएम मोहन यादव ने कहा शुक्रिया

मध्यप्रदेश को मिली इस सौगात के बाद सीएम मोहन यादव ने पीएम नरेंद्र मोदी के साथ ही केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी को शुक्रिया कहा है। सीएम मोहन यादव ने अपने सोशल मीडिया X अकाउंट पर पोस्ट शेयर कर खुशी जाहिर की और आभार जताया।
इस पोस्ट में सीएम ने लिखा कि, ‘गति शक्ति के साथ बढ़ते मध्यप्रदेश को यह बहुमूल्य सौगात देने के लिए बहुत-बहुत आभार…। इस पोस्ट में सीएम मोहन यादव ने प्रदेशवासियों की ओर से पीएम मोदी और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी का आभार जताया।

ये भी पढ़ें: Sixth Regional Industry Conclave, 5 देशों के 4000 निवेशक एमपी में

ये भी पढ़ें: एमपी में खुलेंगे 11 नए केंद्रीय विद्यालय, सीएम मोहन यादव ने पीएम मोदी को जताया आभार

Hindi News / Bhopal / सौगातः 616 करोड़ से संवरेगा राष्ट्रीय राजमार्ग, एमपी-महाराष्ट्र को होगा फायदा

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.