आपको बता दें कि भाजपा के कब्जे वाली ये सीट केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की वजह से खाली हुई थी। सिंदिया को पार्टी ने लोकसभा चुनाव में गुना सीट उतारा था, जिसपर जीत दर्ज होने के बाद ये सीट काली हो गई। यही कारण है कि भाजपा ने केरल के भाजपा नेता जॉर्ज कुरियन को मध्य प्रदेश से राज्यसभा की उम्मीदवारी सौंपी है।
नामांकन दाखिल करने पहुंचे कुरियन
कुरियन का कार्यकाल 9 अप्रैल 2026 तक रहेगा। राज्यसभा चुनाव विधानसभा में 3 सितंबर को होगा। विधानसभा के समीकरण बताते हैं कि कुरियन का मध्य प्रदेश से राज्यसभा लगभग तय है। यह भी पढ़ें- बड़ा प्रशासनिक एक्शन : 9 IAS अफसरों को किया गया इधर से उधर, अनुपम राजन को मिली उच्च शिक्षा विभाग की कमान
इन नेताओं के नाम रहे खासा चर्चा में
गौरतलब है कि इस सीट के लिए गुना से पूर्व सांसद केपी यादव का नाम भी खासा चर्चा में था, क्योंकि लोकसभा चुनाव में पार्टी ने उन्हीं का टिकट काटकर ज्योतिरादित्य सिंधिया को उस सीट से उम्मीदवारी सौंपी थी। इसलिए माना जा रहा था कि पार्टी उन्हीं को इस बार राज्यसभा पहुंचाएगी। लेकिन, ऐसा नहीं हो सका। यादव के अलावा,पूर्व मंत्रियों में नरोत्तम मिश्रा, जयभान सिंह पवैया, कांतदेव सिंह, मुकेश चतुर्वेदी भी राज्यसभा की दौड़ में प्रबल उम्मीदवार माने जा रहे थे। यह भी पढ़ें- दर्दनाक हादसा : एमपी के किसान के 4 छोटे-छोटे बच्चे महाराष्ट्र के तालाब में डूबे, चारों की मौत