भोपाल

कल से ट्रेनों में मिलेंगे जनरल टिकट, यात्रा से 1 घंटे पहले लेना होगा टिकट

-एक घंटे पहले यात्री ले सकेंगे अनारक्षित टिकट-केवल तीन ट्रेनों में ही मिलेंगे जनरल टिकट-भोपाल से शुरू होने वाली 5 ट्रेनों में मिलेगी जनरल टिकट

भोपालNov 07, 2021 / 02:10 pm

Astha Awasthi

भोपाल। रेल प्रशासन द्वारा सामान्य श्रेणी में सफर करने वाले यात्रियों की सुविधा के लिए अनरिजर्व (जनरल) टिकट पर यात्रा करने की अनुमति देने का निर्णय लिया गया है। भोपाल मंडल से प्रारंभ/खत्म होने वालीं इन ट्रेनों में अनरिजर्व कोच निर्धारित कर उनमें अनरिजर्व टिकट पर यात्रा करने की अनुमति दी गई है। हालांकि इन ट्रेनों में सफर करने वाले यात्रियों को यह सुविधा 8 नवंबर से मिलने लगेगी। डीआरएम सौरभ बंदोपाध्याय ने बताया कि रेल प्रशासन ने यात्रियों की सुविधा को देखते हुए यह व्यवस्था शुरू करने का निर्णय लिया है।

जानकारी के अनुसार अधारताल-हबीबगंज-अधारताल इंटरसिटी (02051/02052), भोपाल-दमोह-भोपाल राज्यरानी एक्सप्रेस (01161/01162), इटारसी-भोपाल इटारसी विंध्याचल एक्सप्रेस (01271/01272) में यह सुविधा मिलेगी। इसके अलावा भोपाल-ग्वालियर इंटरसिटी एक्सप्रेस और इटारसी-प्रयागराज छिवकी एक्सप्रेस में भी यह सुविधा दी जाएगी।

विशेष कोचों के लिए अनारक्षित टिकट मिलेंगे

वहीं इटारसी में सोमवार से इटारसी स्टेशन पर एक और काउंटर शुरू हो जाएगा। इसमें तीन ट्रेनें विंध्याचल, प्रयागराज और आधारताल हबीबगंज के विशेष कोचों के लिए अनारक्षित टिकट मिलेंगे। ये काउंटर वैसे तो खुला है। इसमें अभी केवल प्लेटफॉर्म के टिकट दिए जा रहे हैं, पर अब तीनों ट्रेनों के टिकट भी दिए जाएंगे। ये काउंटर तीन शिफ्टों में चलेगा। रेलवे के अधिकारियों के अनुसार इटारसी से जबलपुर और भोपाल समेत बीच के स्टेशनों के लिए 02051 और 02052 ट्रेन इंटरसिटी के लिए टिकट दिए जाएंगे। जबलपुर जाने वाली इंटरसिटी सुबह 7 बजे और हबीबगंज जाने वाली ट्रेन शाम 8 बजे इटारसी से चलती है।

इसके डीएल 01, 02, डी 05 और 06 में ही अनारक्षित टिकट मिलेंगे। वही इटारसी से चलने वाली शाम 4.20 बजे 01271 इटारसी- भोपाल व्याजबलपुर-कटनी, बीना में भी यहां से अनारक्षित टिकट मिलेगा। इसमें डी 6, 7, 8, 9, डीएल 01 और 02 में टिकट मिलेगा। इसी तरह इटारसी से प्रयागराज पैसेंजर में डी6, 7, 8, 9 तथा डीएल 01, 02 में जनरल टिकट काउंटर से मिलेगा। अधिकारियों के अनुसार इन ट्रेनों के निर्धारित प्रत्येक कोच में लगभग 100 सींटे है। वही प्रत्येक डीएल में लगभग 50 सीटें उपलब्ध है। इसलिए यात्रियों को परेशानी नहीं होने की उम्मीद है।

सुबेदार सिंह, पीआरओ, पमरे भोपाल मंडल का कहना है कि प्रशासन ने सोमवार से इटारसी से चलने वाली तीन ट्रेनों के लिए तीन शिफ्टों में अनारक्षित टिकट काउंटर खोलने के निर्देश जारी कर दिए हैं। अभी रेलवे अनारक्षित टिकट केवल निर्धारित स्टेशनों के निर्धारित ट्रेनों के निर्धारित कोच में ही दिए जाएंगे। भीड़ से बचने यात्री ट्रेन आने या चलने से एक घंटे पहले काउंटर से अनारक्षित टिकट ले सकते हैं।

Hindi News / Bhopal / कल से ट्रेनों में मिलेंगे जनरल टिकट, यात्रा से 1 घंटे पहले लेना होगा टिकट

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.