scriptलंबे समय बाद यात्रियों की परेशानी खत्म, इन ट्रेनों में जरनल कोच की सुविधा शुरु | General coach facility started in trains | Patrika News
भोपाल

लंबे समय बाद यात्रियों की परेशानी खत्म, इन ट्रेनों में जरनल कोच की सुविधा शुरु

जनता की मांग को नियंत्रित करने के लिए अब पांच गाड़ियों में जनरल कोच लगाने का फैसला लिया गया है…..

भोपालNov 05, 2021 / 01:24 pm

Astha Awasthi

भोपाल। भोपाल रेल मंडल ने फेस्टिवल स्पेशल रेलगाड़ियों का संचालन कर अरबों रुपए की कमाई की, लेकिन यात्रियों का ख्याल अब आया है। त्योहार के मद्देनजर लगातार उठ रही जनता की मांग को नियंत्रित करने के लिए अब पांच गाड़ियों में जनरल कोच लगाने का फैसला लिया गया है।

एमएसटी पास धारियों के लिए फिलहाल चुनिंदा रेलगाडियों में ही यात्रा करने की सुविधा उपलब्ध कराई गई है। उल्लेखनीय है कि भोपाल रेल मंडल ने चालू वित्तीय वर्ष 2021-22 के प्रथम छमाही अप्रैल से सितंबर 2021 तक मंडल को कुल 584.8 करोड का राजस्व प्राप्त कर लिया है, जो बीते वर्ष की इसी अवधि में प्राप्त राजस्व 436 करोड़ से 33 फीसदी अधिक है।

इन गाड़ियों में जनरल कोच की सुविधा

-गाड़ी संख्या 02051/02052 अधारताल-हबीबगंज-अधारताल इंटरसिटी स्पेशल में 2 सामान्य श्रेणी (डी-5 एवं डी-6) तथा 1 एसएलआर एवं 01 एसएलआरडी (डीएल1 एवं डीएल2) अनारक्षित श्रेणी कोच निर्धारित किए गए हैं।

-गाड़ी संख्या 01161/ 01162 भोपाल-दमोह-भोपाल राज्यरानी एक्सप्रेस स्पेशल में 2 सामान्य श्रेणी एवं 2 एसएलआरडी (डी-10 एवं डी- 11 तथा डीएल 1 एवं डीएल 2 )

-गाड़ी संख्या 01271/01272 इटारसी-भोपाल-इटारसी (वाया जबलपुर कटनी मुड़वारा-बीना ) एक्सप्रेस स्पेशल में 4 चार सामान्य श्रेणी (डी6, डी7, डी8, डी9 ) तथा 2 एसएलआरडी (डीएल1 एवं डीएल2) अनारक्षित कोच निर्धारित किए गए हैं।

– गाड़ी संख्या 01117 इटारसी प्रयागराज छिवकी एक्सप्रेस स्पेशल में 4 चार सामान्य श्रेणी (डी 6 से 9 () तथा 2 एसएलआरडी (डीएल1 एवं डीएल2) अनारक्षित कोच निर्धारित किए गए हैं।

– गाड़ी संख्या 04197 भोपाल ग्वालियर एक्सप्रेस स्पेशल में 4 चार सामान्य श्रेणी (डी6, डी7, डी8, डी9 ) तथा 2 एसएलआरडी (डीएल 1 एवं डीएल 2) अनारक्षित कोच निर्धारित किए गए हैं।

https://www.dailymotion.com/embed/video/x859cwk

Hindi News / Bhopal / लंबे समय बाद यात्रियों की परेशानी खत्म, इन ट्रेनों में जरनल कोच की सुविधा शुरु

ट्रेंडिंग वीडियो