दरअसल , मध्य प्रदेश के सभी 14 जिलों के भीतर पीएम गतिमान योजना के अंतर्गत घर – घर गैस पाइपलाइन बिछाने का काम शुरू कर दिया गया है। अनुमान लगाया जा रहा है कि, सितंबर माह तक ये काम पूरा कर लिया जाएगा।
यह भी पढ़ें- चुनावी साल मे फिर 4 हजार करोड़ का लोन ले रही सरकार, सिर्फ 2 महीने में 23 हजार करोड़ बढ़ चुका है कर्ज
नागपुर से जोड़ा जा रहा कनेक्शन
आपको बता दें कि, मध्य प्रदेश में पायलट प्रोजेक्ट के तहत घर – घर पाइपलाइन बिछाने की योजना के तहत पहले चरण में महाकौशल और बुंदेलखंड संभागों के अंतर्गत आने वाले जिलों को चुना गया है। पहले चरण में इन्हीं 14 जिलों में घर – घर गैस पाइपलाइन बिछाने की व्यवस्था की गई है। इस संबंध में गैल इंडिया के डायरेक्टर अखिलेश जैन का कहना है कि, मुंबई से ओडिशा तक 1390 किलोमीटर की गैस पाइपलाइन बिछाई जा चुकी है। मध्य प्रदेश में पाइपलाइन लाने के लिए नागपुर से कनेक्शन जोड़ा जा रहा है, जिसके तहत अबतक 317 किलोमीटर की पाइप लाइन मध्य प्रदेश में बिछाई जा चुकी है।
यह भी पढ़ें- गृहमंत्री के क्षेत्र में चोरों की चुनौती : एक साथ आधा दर्जन से अधिक घरों से लाखों का माल चुराकर फरार
बिछाई जा रही 3 तरह की पाइपलाइन
डायरेक्टर अखिलेश जैन के अनुसार, कुल 7844 करोड़ की लागत से इस योजना को पूरा करने का काम चल रहा है, जिसके तहत तीन तरह की गैस लाइन लाने का काम किया जा रहा है। इनमें सीएनजी, एलपीजी और पीएनजी गैस पाइपलाइन को मध्य प्रदेश लाया जा रहा है।
यह भी पढ़ें- मर्सिडीज से स्टंटबाजी पड़ी भारी : वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने स्टंटबाज को दबोचा
CNG से घटेगा पॉल्यूशन
गैल इंडिया डायरेक्टर अखिलेश जैन का ये भी कहना है कि, सीएनजी पाइपलाइन आ जाने से सीएनजी से चलने वाली गाड़ियों की संख्या में बढ़ोतरी होगी, जिससे न सिर्फ लोगों को सस्ता ईंधन मिल सकेगा, बल्कि शहरों के प्रदूषण में भी भारी कमी आएगी। योजना के तहत पहले चरण में प्रदेश के 14 जिलों में गैस पाइपलाइन बिछाई जाने का काम चल रहा है। इनमें प्रदेश के जबलपुर, छिंदवाड़ा, बालाघाट, कटनी, सिवनी, मंडला, नरसिंहपुर, डिंडोरी, बैतूल, उमरिया, सागर, दमोह शामिल हैं।