scriptनहीं मिलेगा आरएसी टिकट, कंफर्म टिकट वालों को ही मिलेगी एंट्री, यह है नई व्यवस्था | garib rath rac seat availability irctc booking | Patrika News
भोपाल

नहीं मिलेगा आरएसी टिकट, कंफर्म टिकट वालों को ही मिलेगी एंट्री, यह है नई व्यवस्था

यात्रियों की डिमांड पर रेलवे बोर्ड ने लिया बड़ा फैसला…। गरीब रथ में नहीं मिलेगा अब RAC का टिकट…।

भोपालNov 22, 2022 / 03:59 pm

Manish Gite

gareeb.png

12594/Bhopal – Lucknow Jn. Garib Rath Express

 

भोपाल। रेलवे ने रिजर्वेशन भर जाने के बाद आरएसी का टिकट बंद करने का फैसला किया है। इस फैसले से अब ट्रेनों में यात्रियों को परेशानी नहीं होगी। अब तक साइड लोअर बर्थ को तीन-तीन लोगों को अलाट कर दिया जाता था।

रेल मंत्रालय ने रिजर्वेशन अगेंस्ट कैंसिलेशन (RAC) को पूरी तरह से खत्म कर दिया है। अब तक अपर लोअर सीट और साइट लोअर सीट को RAC के अंतर्गत तीन यात्रियों को अलार्ट कर दिया जाता था। उन्हें एक सीट तो मिल जाती थी, लेकिन परेशान ही होना पड़ता था। भोपाल से लखनऊ जाने वाली गरीब रथ एक्सप्रेस में केवल कंफर्म टिकट वाले ही यात्रा कर सकते हैं।

 

रेलवे की नई व्यवस्था से बाकी यात्रियों को भी राहत मिलेगी। उनके कोच में वेटिंग वाले यात्रियों की भीड़ कम रहेगी। रेलवे ने आरएसी की व्यवस्था ही बंद कर दी है। पश्चिम मध्य रेलवे जोन के प्रवक्ता के अनुसार एडवांस रिजर्वेशन सिस्टम (ARC) के मुताबिक यह परिवर्तन 120 दिन पहले होने वाली टिकटों पर लागू होगा।

देशभर में 15 साल पहले गरीब रथ ट्रेनों को शुरू किया था। इसमें रियायती दरों पर ही टिकट दी जाती है। इसमें कम खर्च में यात्री एसी कोच में सफर कर सकता है। कम किराए के कारण ज्यादातर गरीब रथ ट्रेनों में कंफर्म टिकट खत्म हो जाने के बाद RAC और वेटिंग दी जाती थी। ऐसी स्थिति में साइड लोअर पर्थ पर तीन लोगों को अलाटमेंट कर दिया जाता था। ऐसे में अधिक संख्या में यात्री होने के कारण वो दूसरे की सीट पर भी बैठ जाते थे। इससे लोगों को परेशानी होती थी।

 

भर्ती भी होगी

इधर, रेलवे ने एक और ताजा निर्णय लिया है, जिसमें दो साल बाद अप्रेंटिस की भर्ती का फैसला किया है। पश्चिम-मध्य रेल जोन के लिए 2521 रेल अप्रेंटिस की भर्ती की जाएगी। इनमें भोपाल रेल मंडल के लिए 614 वैकेंसी है, इनमें 250 अनारक्षित हैं। रेलवे के मुताबिक तीनों रेल मंडलों के लिए विस्तृत प्लान जारी कर दिया गया है।

 

Hindi News / Bhopal / नहीं मिलेगा आरएसी टिकट, कंफर्म टिकट वालों को ही मिलेगी एंट्री, यह है नई व्यवस्था

ट्रेंडिंग वीडियो