भोपाल

Garib Rath Express : नहीं चलेगी गरीब रथ एक्सप्रेस, टिकट विंडो से मिलेगा रिफंड

Garib Rath Express: जिन यात्रियों ने अपना रिजर्वेशन करा रखा था उनको टिकट विंडो से रिफंच वापस मिल जाएगा।

भोपालMay 16, 2024 / 09:45 am

Astha Awasthi

Garib Rath Express: रेलवे ट्रेक मेंटनेंस के चलते मुंबई छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस स्टेशन से आने वाली गरीब रथ एक्सप्रेस (Garib Rath train) एक और दो जून को निरस्त रहेगी। रेलवे ने कहा कि जिन यात्रियों का आरक्षित टिकट इस गाड़ी में था उन्हें टिकट विंडो से रिफंड उपलब्ध करवा दिया जाएगा।
ये भी पढ़ें : रेलवे ट्रैक पर चलेगा काम, 16 से 31 मई तक कैंसिल रहेंगी 40 से ज्यादा ट्रेनें

इधर गर्मी की वेटिंग क्लीयर करने के लिए रेलवे यशवंतपुर से भोपाल होकर यूपी के मुजफ्फपुर तक स्पेशल ट्रेन अतिरिक्त पाली में चलाएगा। यह गाड़ी पमरे के सतना, कटनी, जबलपुर, नरसिंहपुर, पिपरिया, इटारसी स्टेशनों पर हाल्ट लेकर गन्तव्य को जा रही है।
यह गाड़ी रास्ते में दोनों दिशाओं में हाजीपुर, पाटलिपुत्र, आरा, बक्सर, पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, प्रयागराज छिवकी, मानिकपुर, सतना, कटनी, जबलपुर, नरसिंहपुर, पिपरिया, इटारसी, नागपुर, बल्लारशाह, सिरपुरकागजनगर, रामागुंडम, काजीपेट, जनगांव, काचीगुडा, शादनगर, जडचेरल, महबूबनगर, गड़वाल, कुरनूल सिटी, द्रोणाचेल्लम, गूटी, अनंतपुर एवं धर्मावरम स्टेशनों पर रुकेगी।

Hindi News / Bhopal / Garib Rath Express : नहीं चलेगी गरीब रथ एक्सप्रेस, टिकट विंडो से मिलेगा रिफंड

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.