भोपाल

Ganesh Visarjan Accident: नाव पलटने से 11 की मौत, मुख्यमंत्री ने दिया मजिस्ट्रियल जांच के निर्देश

पुलिस मुख्यालय से कुछ ही दूरी पर खटलापुरा मंदिर घाट पर नाव पटलने से 11 लोगों की मौत से हड़कंप मच गया। हादसा शुक्रवार को तड़के तीन बजे गणेश विसर्जन के दौरान हुआ।

भोपालSep 13, 2019 / 12:21 pm

KRISHNAKANT SHUKLA

Ganesh Visarjan Accident: नाव पलटने से 11 की मौत, मुख्यमंत्री ने दिया मजिस्ट्रियल जांच के निर्देश

भोपाल. मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के पुलिस मुख्यालय से कुछ ही दूरी पर खटलापुरा मंदिर घाट पर नाव पटलने से 11 लोगों की मौत से हड़कंप मच गया। हादसा शुक्रवार को तड़के तीन बजे गणेश विसर्जन के दौरान हुआ। हादसे की सूचना लगते ही घटना स्थल पर एनडीआरएफ की टीम, पुलिस दल, नेता नगरी सब पहुंचे। हादसे की लापरवहीं को देखते हुये मुख्यमंत्री कमलनाथ ने घटना की मजिस्ट्रियल जांच कराने के निर्देश दिये है।
MUST READ : गणेश विसर्जन में हुआ बड़ा हादसा, पढ़े क्या था बड़ कारण

मजिस्ट्रियल जांच के निर्देश

सीएम कमलनाथ ने कहा कि दुःख की इस घड़ी में सरकार हर पीड़ित परिवार के साथ खड़ी है। उनकी हर संभव मदद की जायेगी। प्रत्येक मृतक के परिजनों को सरकार की तरफ़ से 4-4 लाख मुआवजा देने के निर्देश जारी किये। उन्होंने कहा कि इस घटना में जांच में जिसकी भी लापरवाही सामने आयेगी, उसे बख़्शा नहीं जायेगा।

MUST READ : मृतकों के परिजन को 4-4 लाख रुपये देने की घोषणा

 

 

दो नाव एक साथ जोड़कर बैठे थे लोग

जानकारी के मुताबिक दो नाव एक साथ जोड़कर गणेश विसर्जन करने गये थे। नाव का बैलेंस बिगड़ने से हादसा हुआ। अब तक 11 शव को बरामद किया गया है। 2 शव की तलाश जारी है। कहा जा रहा है कि नाव में सावर लोगों लाईफ जैकेट पहने होते तो हादसा इतना बड़ा न होता।

MUST READ : लाइफ जैकेट पहने होते तो बच जाती 11 लोगों की जान

हादसे में शुक्रवार तड़के तीन बजे 11 लोगों की मौत हो गई. मारे गए लोग पिपलानी के 1100 क्वार्टर के रहने वाले बताए जा रहे हैं. नाव पलटने की सूचना मिलते ही प्रशासन के लोग मौके पर पहुंच गए. एसडीआरएफ की टीम ने राहत व बचाव कार्य शुरू कर दिया और 6 लोगों को सुरक्षित बचा लिया।

 

नगर निगम 50 हजार सहायता राशि देगी

मृतक परिवारों को नगर निगम 50 हजार की सहायता राशि देगा। मुख्यमंत्री कमलनाथ की तरफ से मृतक परिवार को 4 लाख की आर्थिक मदद दी जाएगी। साथ ही जांच के निर्देश दिये हैं। मौके पर प्रशासन अमला जुटी है। बता दें की भारी बारिश के चलते सभी तालाब उफान पर है। इसके लिये पहले भी चेतावनी जारी की गई थी।

MUST READ : मूसलाधार बारिश से जमीन में धंस गया मकान

 

हमीदिया पहुंचे विधायक, सांसद,

विधायक विश्वास सारंग, कृष्णा गौर, पूर्व सांसद आलोक संजर, एमआईसी मेंबर केवल मिश्रा सहित भाजपा नेता हमीदिया अस्पताल में पोस्टमार्टम रूम के बाहर पहुंचे मृतकों के परिजनों को ढांढस बंधा कर कहा प्रशासन और अधिकारियों की लापरवाही खुलकर आई सामने। पूर्व सांसद आलोक संजर ने कहा छोटा तालाब में पहले भी हो चुके हैं हाथ से दुर्घटनाओं से नहीं लिया जा रहा सबक।

MUST READ : उफनती नदी से निचले इलाके जलमग्न, कलेक्टर ने मौके का लिया जायजा

 

Hindi News / Bhopal / Ganesh Visarjan Accident: नाव पलटने से 11 की मौत, मुख्यमंत्री ने दिया मजिस्ट्रियल जांच के निर्देश

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.