भोपाल

Ganesh Chaturthi : स्थापना से पहले जान लें ये जरूरी बातें… वरना आपसे खुश नहीं नाराज होकर जाएंगे गणपति बप्पा

क्या आप जानते हैं जब भी आप घर में या कहीं बाहर गणेश स्थापना करते हैं, तो इसके लिए भी कुछ जरूरी बातों का ध्यान रखना चाहिए…

भोपालSep 18, 2023 / 02:37 pm

Sanjana Kumar

गणेश चतुर्थी के शुभ अवसर पर मंगलवार के दिन घर-घर में गणपति जी विराजेंगे। गणेशोत्स के 10-11 दिन के इस पर्व की धूम हर गली-मोहल्ले, चौक-चौराहे पर नजर आती है। भक्त गणेश स्थापना कर उनकी सेवा में रत रहते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं जब भी आप घर में या कहीं बाहर गणेश स्थापना करते हैं, तो इसके लिए भी कुछ जरूरी बातों का ध्यान रखना चाहिए। ज्योतिषाचार्य पं. जगदीश शर्मा कहते हैं कि यदि इन कुछ जरूरी बातों का ध्यान रखा जाए, तो गणपति बप्पा आपके आह्वान पर आएंगे भी और आपके जीवन में आने वाली कई खुशियों को साथ लेकर आएंगे, आपकी सेवा से खुश होकर जाते-जाते आपको सौभाग्य का आशीर्वाद देकर भी जाएंगे। अगर आप भी चाहते हैं गणेश जी के आगमन का आशीर्वाद और जाने पर सौभाग्य का साथ तो जरूर पढ़ लें ये खबर… गणेश जी को लाएं तो स्थापना करने से पहले ध्यान रखें ये जरूरी बातें…

– गणेश चतुर्थी वाले दिन यदि आप गणपति बप्पा की प्रतिमा घर लेकर आएं, तो इस प्रतिमा को उत्तर-पूर्व दिशा में ही स्थापित करें।

– गणेश चतुर्थी वाले दिन बप्पा की प्रतिमा को स्थापित करने से पहले उस स्थान को गंगा जल से धोकर पवित्र करें जहां आप गणपति जी को बैठाएंगे।

– इसके बाद वहां पीले रंग का कपड़ा बिछाएं।

– फिर गणपति जी की प्रतिमा वहां स्थापित करें।

– ध्यान रखें कि जहां आप गणेश जी की स्थापना कर रहे हैं, वहां या उसके आसपास लेदर से बना कोई सामान नहीं होना चाहिए।

– गणेश चतुर्थी पर गणपति स्थापना करके आप उन्हें अपने घर पर 5, 7 या 10 दिन जरूर रखें। इससे पहले गणपति बप्पा का न तो स्थान बदलें और न ही उन्हें विसर्जित करें।

– इस दिन भूल से भी तुलसी की पत्तियां, टूटे हुए चावल या सफेद रंग के वस्त्र और सफेद जनेउ अर्पित ना करें, अन्यथा बप्पा आपसे नाराज हो सकते हैं।

– यदि आप घर पर गणेश जी की स्थापना करने वाले हैं, तब ध्यान रखें कि उन्हें घर में अकेला छोड़कर कहीं ना जाएं।

– गणपति घर में स्थापित किए हैं तो सुबह शाम नियमित रूप से उनकी पूजा-अर्चना करें।

– नियमित रूप से उन्हें उनकी प्रिय चीजें जैसे दूर्वा, मोदक, रोली, सिंदूर, फूल, धूप, दीया आदि अवश्य अर्पित करें।

– गणपति जी की स्थापना के बाद गणपति विसर्जन भी करना बेहद जरूरी है। इस दौरान एकजुट होकर गणपति बप्पा के विसर्जन की तैयारी करें।

ये भी पढ़ें : Cheetah Project : नामीबिया से फिर लाए जा रहे चीते, कूनो नहीं यहां बन रहा है इनका दूसरा घर

Hindi News / Bhopal / Ganesh Chaturthi : स्थापना से पहले जान लें ये जरूरी बातें… वरना आपसे खुश नहीं नाराज होकर जाएंगे गणपति बप्पा

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.