bell-icon-header
भोपाल

Ganesh Chaturthi: भोपाल के राजा के लिए मथुरा के एक्सपर्ट तैयार कर रहे छप्पन भोग, शहर के सबसे अमीर गणेश

Ganesh Chaturthi: चांदी के सिंहासन पर विराजेंगे शहर के प्रथम गणेश, राजधानी भोपाल में इस मंदिर से ही हुई थी गणेश उत्सव की शुरुआत

भोपालSep 05, 2024 / 12:06 pm

Sanjana Kumar

भोपाल के राजा गणेश

Ganesh Chaturthi: राजधानी भोपाल के पीपल में विराजमान होने वाले भोपाल के राजा शहर के प्रथम गणेश हैं। शहर में सार्वजनिक रूप से गणेश उत्सव मनाने की परंपरा यहीं से शुरू हुई थी। इस बार गणेश उत्सव में भोपाल के राजा को 551 किलो छप्पन भोग और 351 किलो लड्डुओं का महाभोग लगाया जाएगा। यह भोग शुद्ध देसी घी में मथुरा और बांदा के 12 कारीगर तैयार करेंगे।
बता दें कि डोल ग्यारस चल समारोह समिति की ओर से यहां भगवान गणेश की स्थापना की जाती है। यहां भगवान गणेश के साथ-साथ रिद्धि सिद्धि, शुभ लाभ सहित उनका पूरा परिवार विराजमान होता हैं। 1947 में कुछ लोगों ने पहली बार यहां सार्वजनिक रूप से भगवान गणेश की स्थापना की। तब से हर साल विधि विधान से भगवान गणेश की स्थापना की जाती है।

कई व्यापारी अर्पित करते हैं चांदी

यहां विराजमान होने वाले भगवान गणेश भोपाल के सबसे अमीर गणेश है। यहां गणेशजी के लिए चांदी का सिंहासन, चांदी की चौकी, खड़ाऊ, मुकुट, हाथ के कड़े सहित अन्य सामग्री है, जो चांदी से बनी हुई है। हर साल चांदी के सिंहासन पर भगवान गणेश की स्थापना की जाती है।

जानें कौन हैं भोपाल के राजा

पीपल चौक के गणेश जी को भोपाल के राजा के नाम से जाना जाता है। भगवान श्री गणेश के पास 100 किलो चांदी के आभूषण हैं। भगवान श्री गणेश भोपाल के सबसे अमीर गणेशजी हैं।
राजधानी भोपाल में पीपल चौक से ही भगवान श्री गणेश जी के स्थापना की 1947 में हुई थी। इस मंदिर की समिति के अनुसार राजधानी भोपाल में गणेश उत्सव मनाने की परम्परा की शुरुआत यहीं से हुई।
1947 में यहां भगवान गणेश की प्रतिमा की स्थापना की गई थी। भगवान श्रीगणेश यहां रिद्धी-सिद्धी, शुभ-लाभ के अलावा अपने पूरे परिवार के साथ विराजमान हैं।

इस बार गणेश उत्सव में कब और क्या

● – 7 सितंबर गणेशजी की झांकी स्थापना
● – 11 सितंबर छप्पन भोग

● – 12 सितंबर फल महोत्सव

● – 13 सितंबर लड्डू उत्सव

ये भी पढ़ें:

Ganesh Chaturthi: 3 करोड़ के स्वर्ण मुकुट से खजराना गणेश का श्रृंगार, गणेश उत्सव में 15 लाख भक्त करेंगे दर्शन
Road Accident: दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस वे पर भीषण हादसा, सरपंच के बेटे समेत 4 की मौत


संबंधित विषय:

Hindi News / Bhopal / Ganesh Chaturthi: भोपाल के राजा के लिए मथुरा के एक्सपर्ट तैयार कर रहे छप्पन भोग, शहर के सबसे अमीर गणेश

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.