यही नहीं बैचलर्स ऑफ फिजियोथेरेपी के छात्रों के दो बैच सत्र 2020-21 और 2021-22 की परीक्षा अब तक नहीं हुई है। जिसके कारण यूनिवर्सिटी का पूरा एकेडमिक कैलेंडर ही सालों पीछे चल रहा है। छात्रों ने नाम ना छापने की शर्त पर बताया कि नर्सिंग घोटाले के शुरू होने से ही यूनिवर्सिटी में सभी कोर्सेज की परीक्षाओं पर रोक लगा दी थी। जबकि इसमें पैरामेडिकल विभाग का कोई मामला सामने नहीं आया। वहीं, मामले को लेकर डिप्टी सीएम से मिले थे। उन्होंने विवि प्रशासन को जुलाई तक सभी परीक्षाएं आयोजित कर रिजल्ट जारी करने के निर्देश भी दिए थे। मामले में मप्र मेडिकल विवि के अधिकारियों का कहना है कि परीक्षाओं को लेकर काम चल रहा है। जल्द ही परीक्षाओं को लेकर जानकारी जारी की जाएगी।
यह भी पढ़ें