भोपाल

पदक जीतकर पूरा किया मृत पिता का सपना, अब वर्ल्ड चैंपियनशिप की तैयारी में लगे अबान

अबान शकील ने नेशनल चैंपियनशिप में जीता पदक

भोपालNov 17, 2021 / 01:56 pm

deepak deewan

भोपाल. मध्यप्रदेश के एक और खिलाड़ी ने राष्ट्रीय स्तर पर बड़ी उपलब्धि हासिल की है. मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के सैयद अबान शकील ने दिल्ली में आयोजित खान क्लासिक 2021 ऑल इंडिया चैंपियनशिप में कांस्य पदक जीता है। उन्होंने इस प्रतियोगिता में मेंस फिजिक कैटेगरी में यह उपलब्धि हासिल की. इसी के साथ वे प्रतियोगिता मप्र से कांस्य पदक जीतने वाले पहले व्यक्ति बने।

उनके पिता भी बॉडी बिल्डर चैंपियन रहे हैं। उन्होंने अपने पिता स्व. सैयद शकील मोहम्मद के निर्देशन में ही बॉडी बिल्डिंग की बारीकियां सीखी। अबान ने बताया कि कोरोना वायरस के कारण मैंने अपने पिता को इसी साल खो दिया था। मैंने उनसे ही बॉडी बिल्डिंग के गुरु सीखे थे। इस चैंपियनशिप के लिए मैं दो साल से तैयारी कर रहा था।

अबान के अनुसार कोरोना के चलते चैंपियनशिप स्थगित होती गई और तभी पिता भी बीमार हो गए। पिता के यूं बीमार हो जाने से पूरा परिवार तनाव में आ गया और अबान की तैयारियां भी खासी प्रभावित हुईं. इसके बाद भी उन्होंने हिम्मत नहीं हारी और अंतत: कांस्य पदक जीतने में कामयाबी हासिल कर ली.

Must Read- सरकार का बड़ा कदम- अब तुरंत पता चलेगा, कहां जलाई पराली

उन्होंने बताया कि पिता का सपना था कि मैं बॉडी बिल्डिंग में चैंपियन बनूं। जिसके मिल मैंने घंटों तक जिम में पसीना बहाया। इस जीत के साथ ही उनका जोश और ज्यादा हो गया है. अबान बताते हैं कि अब वे वर्ल्ड चैंपियनशिप में हिस्सा लेने की तैयारियों में लग गए हैं। यह प्रतियोगिता अगले माह होने वाली है.

Hindi News / Bhopal / पदक जीतकर पूरा किया मृत पिता का सपना, अब वर्ल्ड चैंपियनशिप की तैयारी में लगे अबान

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.