दरअसल, आरोपी विकास साहू ने डाकघर में पैसे जमा करने आई स्वतंत्रता संग्राम सेनानी की विधवा पत्नी गंगाबाई के चेक चुरा लिए थे। चेक पर फर्जी हस्ताक्षर कर विवेक साहू ने अपने साथी अजय कुमार जैन को दिए थे। अजय कुमार जैन ने चेक के जरिए 16 लाख रुपए निकाल लिये। आरोपी विकास साहू डाकघर में नौकरी करता है। डाक विभाग के कर्मचारी की मिलीभगत से धोखाधड़ी को अंजाम दिया था।