scriptFree UPSC Coaching : फ्री में UPSC की तैयारी करा रही सरकार, ऐसे करें अप्‍लाई | Free UPSC Coaching Government preparing for UPSC for free know application process | Patrika News
भोपाल

Free UPSC Coaching : फ्री में UPSC की तैयारी करा रही सरकार, ऐसे करें अप्‍लाई

‘5205 अखिल भारतीय सेवाओं की सिविल सेवा परीक्षा हेतु निजी संस्थाओं द्वारा कोचिंग’ योजना के तहत एसटी वर्ग के अभ्‍यर्थियों को दिल्‍ली में निशुल्‍क कोचिंग उपलब्‍ध कराई जा रही है।

भोपालAug 02, 2023 / 06:27 pm

Faiz

Free UPSC Coaching

Free UPSC Coaching : फ्री में UPSC की तैयारी करा रही सरकार, ऐसे करें अप्‍लाई

अकसर युवाओं की इच्छा होती है कि, वो सिस्टम का हिस्सा बनकर देश सेवा करें। ऐसे में युवा सिविल सेवा परीक्षा देनी होती है, लेकिन आर्थि‍क तंगी के चलते अकसर लोगों का ये सपना, सिर्फ सपना ही बनकर रह जाता है। खासकर आदिवासी समुदाय आर्थि‍क समस्‍याओं के कारण सिविल सेवा में नहीं जा पाते, ऐसे में अब अनुसूचित जाति के इन अभ्‍यर्थियों का सपना पूरा करने के लिए मध्‍य प्रदेश सरकार ने एक अहम योजना शुरु की है। योजना के तहत एसटी वर्ग के अभ्‍यर्थियों को दिल्‍ली में निशुल्‍क कोचिंग उपलब्‍ध कराई जा रही है।


मध्‍य प्रदेश सरकार की ओर से शुरु की गई इस योजना का नाम ‘5205 अखिल भारतीय सेवाओं की सिविल सेवा परीक्षा हेतु निजी संस्थाओं द्वारा कोचिंग’ है। इस योजना का क्रियानवयन जनजातीय कार्य विभाग द्वारा किया जा रहा है।

 

यह भी पढ़ें- यहां आमजन छोड़िए पुलिस ही सुरक्षित नहीं, बदमाशों से पूछताछ करना पुलिसकर्मियों को पड़ा महंगा, बेरहमी से पीटा, VIDEO


योजना का उद्देश्‍य

अनुसूचित जाति वर्ग से अभ्यर्थी संघ लोक सेवा आयोग की विभिन्न स्तर की परीक्षाओं में उत्तीर्ण हो सकें इसके लिए योजना शुरू की गई है। योजना के तहत सरकार द्वारा दिल्ली स्थित प्रतिष्ठित कोचिंग संस्थान से अभ्‍यर्थियों को निशुल्‍क कोचिंग दिला रहे हैं।


योजना के लिए पात्रता

– आवेदक मध्‍य प्रदेश का मूलनिवासी हो और अनुसूचित जाति में आता हो।
– माता-पिता और अभ्यार्थी की खुद की वा‍र्षिक आय 6 लाख रूपए से ज्यादा न हो।
– ऐसे आवेदक जिन्‍होंने MPPSC मुख्‍य परीक्षा बीते तीन सालों में उत्‍तीर्ण की है, उन्‍हें योजना के तहत सीधे चयनित किया जाएगा।
– पची सीटों पर ग्रेजुएशन कर चुके आवेदकों को स्नातक के प्राप्तांक के आधार पर, मेरिट के आधार पर च‍यनित किया जाएगा।
– 5 फीसदी सीटें कम आय के जरूरतमंद होनहार विद्यार्थियों के लिए आरक्षित होंगी।
– अभ्यर्थियों को योजना का लाभ एक बार ही दिया जाएगा।
– MPTAASC पोर्टल में प्रोफाईल पंजीयन करना जरूरी है।
– अभ्यर्थी की उम्र UPSC द्वारा संबधित वर्ष की सिविल सेवा परीक्षा के पात्रता अनुसार ही रहेगी।


क्‍या होगी सुविधाएं?

– योजना के तहत संबंधित कोचिंग के बैंक खाते में सीधे अभ्‍यर्थी की फीस ट्रांसफर की जाएगी। (अधिकतम दो लाख रूपये)
– किताबे खरीदने के लिए अभ्‍यर्थी के बैंक खाते में 15 हजार रूपये ट्रांसफर किए जाएंगे। (सिर्फ एक बार)
– अभ्यारथियों को परिवहन, आवास और भोजन सुविधा के लिए हर माह 12 हजार 500 रूपए दिए जाएंगे। (18 माह तक)
– योजना के संबंध में जानकारी प्राप्त करने के लिए विभाग की आधीकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं।

//?feature=oembed

Hindi News/ Bhopal / Free UPSC Coaching : फ्री में UPSC की तैयारी करा रही सरकार, ऐसे करें अप्‍लाई

ट्रेंडिंग वीडियो