देखें वीडियो-
अनाथों के नाथ बनेंगे सीएम शिवराज
सीएम शिवराज सिंह चौहान ने घोषणा की है कि कोरोना महामारी में अपने माता-पिता व अभिभावकों को खोने वाले बच्चों को हर माह 5 हजार रुपए पेंशन सरकार की ओर से दी जाएगी और बच्चों को मुफ्त में शिक्षा व राशन भी उपलब्ध कराया जाएगा। ताकि बच्चों के जीवन यापन में किसी भी तरह की कोई परेशानी न आए। साथ ही सीएम शिवराज ने ये भी कहा कि राज्य सरकार उन लोगों को सरकारी गारंटी पर ऋण भी देगी जो काम करना चाहते हैं। सीएम शिवराज ने आगे कहा कि महामारी ने जिन बच्चों के सिर से माता-पिता का सहारा छीना है, बुजुर्गों से उनके बुढापे के सहारे को छीना है उन बच्चों व परिवारों का सहारा हम और हमारी सरकार बनेगी।
ये भी पढ़ें- पत्नी की मौत की खबर सुन साइकिल से तय किया 130 किलोमीटर का सफर
प्रदेश में कोरोना के 1 लाख से ज्यादा सक्रिय मामले
बता दें कि मध्यप्रदेश में कोरोना महामारी का संक्रमण बीते दिनों काफी तेजी से फैला है और रोजाना कोरोना के हजारों नए मरीज सामने आए हैं। पिछले 24 घंटे में 8,419 नए पॉजिटिव केस प्रदेश में मिले हैं। जिन्हें मिलाकर प्रदेश में कोरोना संक्रमितों का कुल आंकड़ा 7 लाख के पार हो गया है। स्वास्थ्य विभाग की ताजा रिपोर्ट के अनुसार कुल संक्रमित 7 लाख 8 हजार 621 हो गए हैं। मध्यप्रदेश में अभी कोरोना के 1 लाख 8 हजार 116 एक्टिव केस हैं जबिक 6753 लोग कोरोना के कारण अब तक अपनी जान गंवा चुके हैं। राहत की बात ये है कि पॉजिटिवी रेट तेजी से कम हो रहा है और 12 मई को पॉजिटिवी रेट 13% से कम रहा।
देखें वीडियो-