भोपाल

छत्तीसगढ़ सरकार का फर्जी क्रय आदेश बनाकर 5 करोड़ की ठगी

– ईओडब्ल्यू गुरुग्राम की हरपालपुर में छापेमारी कर 76 अलमारी की जब्त

भोपालMay 03, 2023 / 11:28 am

brajesh tiwari

Fraud of 5 crores by making fake purchase order of Chhattisgarh govern

छतरपुर. छत्तीसगढ़ फाउंडेशन एनजीओ के नाम पर गुरुग्राम की एक दर्जन फर्मो से 5 करोड़ के समान की खरीदी में ठगी के मामले झांसी,मऊरानीपुर से पकड़े गए आरोपियों की निशानदेही पर गुरुग्राम की आर्थिक अपराध शाखा ने हरपालपुर नगर के लहचूरा रोड़ स्थित एक मकान में छापेमारी की, जहां आर्थिक अपराध के जरिए जुटाई गई 76 अलमारी जब्त की गई। आर्थिक अपराध शाखा के एसआई रविंदर सिंह ने बताया आरोपियों द्वारा छतीसगढ फाउंडेशन एनजीओ बनाकर गुरुग्राम की आठ फर्मो से लैपटॉप, अलमारी,ब्लूटूथ, वायर सहित 50 प्रकार की सामग्री की खरीदी की गई। बदले में इन फर्मो को तीन माह की पीडीसी बैंक चैक दी गई। साथ ही एक छतीसगढ़ सरकार के शिक्षा मंत्रालय का फर्जी आदेश पत्र बनाया गया, जिसमें 5 करोड़ रुपए की खरीदी का ऑर्डर था। इस फर्जी ऑर्ड के सहारे एनजीओ संचालक
5 करोड़ का समान क्रय कर फरार हो गए

गुरुग्राम की आठ फर्मो की शिकायत पर आर्थिक अपराध शाखा में केस दर्ज किया गया। पकड़े गए आरोपियों निखलराज पिता डॉ रणकेन्द्र सिंह मऊरानीपुर झांसी उत्तर प्रदेश,विक्रम प्रताप सिंह पिता शिशुपाल सिंह निवासी इमलिया झांसी,अगनेशश्वर राय पिता आशीष राय निवासी भिलाई छतीसगढ,स्वपनिल सिंह पिता देवेंद्र सिंह कठुआ महोबा को दिल्ली व लखऩऊ से गिरफ्तार किया गया है। इन पकड़े गए आरोपियों की निशानदेही पर गुरुग्राम की ईओडब्ल्यू टीम ने हरपालपुर में लहचूरा रोड़ स्थित अमित अग्रवाल के मकान पर दबिश दी। लेकिन मकान मालिक नहीं मिला और मकान में ताला लगा था। इस सम्बंध में ईओडब्ल्यू की टीम द्वारा मकान मालिक से सम्पर्क किया गया। उसने फोन बंद कर लिया, जिसके बाद मकान मालिक के पिता अशोक अग्रवाल को छतरपुर बुलाया गया। ईओडब्ल्यू टीम ने थाना पुलिस की मदद से मकान के ताले काट कर उस मे रखी 76 लोहे की अलमारी जब्त की। इन अलमारियों की कीमत 12 लाख से अधिक बताई जा रही है। आरोपियों द्वारा इन अलमारियों को बेचने के लिए रखा गया था। जिसमे एक दर्जन से अधिक अलमारी बेची भी जा चुकी हैं। ईओडब्ल्यू ने अलमारियों को दो ट्रकों में भर कर गुरुग्राम भेज दिया है। वही एसआई अजय पाल ने बताया इस मामले में मकान मालिक की सहभगिता जांच उपरांत दोषी पाए जाने पर आईसीपी की धारा 411 के तहत मामला दर्ज करने कार्यवाही होगी।

Hindi News / Bhopal / छत्तीसगढ़ सरकार का फर्जी क्रय आदेश बनाकर 5 करोड़ की ठगी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.