bell-icon-header
भोपाल

भोपाल से लखनऊ तक बनेगा 600 किमी. का 4-6 लेन हाईवे, इन गांव-कस्बों से होकर गुजरेगा

Bhopal-Lucknow National Highway: भोपाल और लखनऊ को सीधे जोड़ने के लिए 600 किमी. लंबा हाईवे बनेगा, 12 की जगह 7 घंटे में पूरा होगा सफर…।

भोपालSep 01, 2024 / 02:41 pm

Shailendra Sharma

Bhopal-Lucknow National Highway: मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल और उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ को सीधे एक दूसरे से जोड़ने के लिए एक नया फोर टू सिक्स लेन हाईवे बनेगा। 11 हजार 300 करोड़ रूपए की लागत से इस 600 किमी. लंबे हाईवे का निर्माण होगा। हाईवे का निर्माण कार्य तीन चरणों में पूरा किया जाएगा। बताया जा रहा है कि इस नए हाईवे के बनने के बाद भोपाल से लखनऊ तक का सफर बेहद आसान हो जाएगा और अभी जो सफर 12 घंटे में पूरा होता है वो 7 घंटे में पूरा हो जाएगा।

तीन चरणों में बनेगा नया हाईवे


पहला चरण- उत्तर प्रदेश के कानपुर से करबई तक 112 किलोमीटर का होगा।
दूसरा चरण- करबई से सागर तक 223 किलोमीटर का होगा। जिसका काम तेजी से चल रहा है।
तीसरा चरण- मध्यप्रदेश के सागर से राजधानी भोपाल तक 150 किलोमीटर का होगा।

यह भी पढ़ें

अभी अभी: एमपी में भगवा गमछा डालकर आए और सब इंस्पेक्टर को उठा ले गए, देखें वीडियो


इन गांवों कस्बों से होकर गुजरेगा हाईवे

भोपाल से लखनऊ के बीच बनने वाले इस नए हाईवे के कारण कई गांवों और कस्बों की किस्मत बदलेगी। जिन गांवों और कस्बों से होकर ये हाईवे गुजरेगा उनमें महाराजपुर, छतरपुर, बिजावर और बड़ामलहरा तहसीलों के करीब 57 गांव शामिल हैं। इन गांवों में बरौली, रायपुर, पड़री लालपुर, सतरहुली, सरांय, सिरोह, भदेवना, छाजा, रामसारी, मिर्जापुर, कुम्हेड़िया, ओरिया, बम्हौरा, इतर्रा, गुच्चुपुर, परास प्रथम खंड, कोरिया पश्चिमी, कोहरा, सजेती, बम्हौरी, चितौली, अनोइया, बावन, मदुरी, बरीपाल, असगहा, पड़री गंगादीन, सिरसा, कंधौली, धरछुआ, मैधरी, असवार मऊ, समुही, लहुरीमऊ कासिमपुर, परास द्वितीय खंड और कोरिया पूर्वी, परसेंढ़ा एहतमाली, परसेंढ़ा मुस्तकिल, गंगूपुर, श्यामपुर, देवगांव गहतौली, जलाला, पचखुरा बुजुर्ग, टेढ़ा, अराजी मुतनाजा पंधेरी, पढ़ौली, पारा, इटरा, चंदनपुरवा बुजुर्ग, भौनियां, पत्योरा दरिया और पत्योरा डांडा शामिल हैं।

यह भी पढ़ें

एमपी में सिंधिया के DNA पर पूर्व मंत्री ने उठाए सवाल तो मचा सियासी बवाल


Hindi News / Bhopal / भोपाल से लखनऊ तक बनेगा 600 किमी. का 4-6 लेन हाईवे, इन गांव-कस्बों से होकर गुजरेगा

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.