सबसे ज्यादा सागर जनपद में संदिग्ध कार्ड
सागर जनपद में करीब 13 हजार संदिग्ध जॉब कार्ड मिले हैं। जनपद के कर्रापुर गांव में एक नाम से चार-चार जॉब कार्ड प्रदर्शित हो रहे हैं, सभी जॉब कार्ड में एक युवक की आयु 32-33 है लेकिन आधार नंबर गलत है। इसी तरह दूसरे गांव में परिवार के 3 भाईयों और उसके पिता के जॉब कार्ड हैं, जबकि नियमानुसार परिवार के मुखिया का जॉब कार्ड होता है, जिसे 100 दिन की मजदूरी मिलती है और भुगतान ऑनलाइन किया जाता है। वहीं मालथौन में करीब 6, खुरई 6, केसली में 9, बीना में 6, देवरी 9, बंडा 8, रहली 9, जैसीनगर 7, शाहगढ़ में 3 और राहतगढ़ जनपद में करीब 7 हजार संदिग्ध मजदूरी कार्ड हैं। इनकी जांच के लिए रोजगार सहायकों को 3 दिन का समय दिया
गया है।
-आशीष वर्मा, ऑफिसर जिला पंचायत सागर