भोपाल

MP के पूर्व विधायक ने कार से दिल्ली की सड़कों पर मचाया ‘तांडव’, BMW से दो कारों को उड़ाया

बीजेपी विधायक शैलेन्द्र जैन के भाई और पूर्व विधायक सुनील जैन खुद चला रहे थे घटना के वक्त कार, बेटी-ड्राइवर भी थे साथ..

भोपालAug 07, 2022 / 04:47 pm

Shailendra Sharma

,,

भोपाल/ दिल्ली. मध्यप्रदेश के सागर से पूर्व विधायक ने कार से शनिवार की रात दिल्ली की सड़क पर जमकर तांडव मचाया। पूर्व विधायक ने अपनी BMW कार से दो कारों को टक्कर मारी। घटना के वक्त पूर्व विधायक सुनील जैन उनकी बेटी व ड्राइवर के गाड़ी में सवार होने की जानकारी मिली है। बता दें कि पूर्व विधायक सुनील जैन के छोटे भाई शैलेन्द्र जैन सागर शहर से वर्तमान में बीजेपी से विधायक हैं और सुनील जैन की पत्नी निधि जैन बीते दिनों हुए महापौर चुनाव में कांग्रेस की ओर से कांग्रेस प्रत्याशी थीं।

 

पूर्व विधायक ने BMW से दो कारों को उड़ाया
जानकारी के मुताबिक घटना शनिवार देर रात की है जब दिल्ली के गीता कॉलोनी फ्लाईओवर पर बेकाबू BMW कार ने दो कारों को टक्कर मार दी। बीएमडब्ल्यू कार ने पहले सामने चल रही एक वेगनआर कार और फिर किया कार को टक्कर मारी। टक्कर के कारण वेगनार कार ने आगे चल रही एक स्कूटी को टक्कर मार दी जबकि किया कार भी आगे चल रही दूसरी कार से जा टकराई। घटना में तीन लोगों के मामूली घायल होने की जानकारी भी सामने आई है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक दिल्ली पुलिस ने इस हादसे के बाद रैश ड्राइविंग की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। साथ ही ये भी पता चला है कि कार पूर्व विधायक सुनील जैन ही चला रहे थे और उनके साथ दिल्ली में ही रहने वाली उनकी बेटी व ड्राइवर भी कार में मौजूद थे। ड्राइवर रास्ता न पता होने के कारण पीछे की सीट पर बैठा हुआ था।

 

यह भी पढ़ें

19 साल की उम्र में दो बार झेला दुष्कर्म का दर्द, कहा- नर्क बन चुकी है जिंदगी, अब उसे नहीं छोड़ूंगी



1993 में देवरी से विधायक रहे सुनील
बता दें कि सुनील जैन 1993 में सागर की देवरी विधानसभा से कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़े थे और जीत हासिल कर विधायक बने थे। वो 1998 तक देवरी से विधायक रहे। बीते दिनों हुए नगरीय निकाय चुनाव में उनकी पत्नी निधि जैन सागर से कांग्रेस की ओर से महापौर पद की प्रत्याशी थीं जिन्हें हार का सामना करना पड़ा है। वहीं सुनील जैन के छोटे भाई शैलेन्द्र जैन वर्तमान में सागर शहर विधानसभा से भाजपा से विधायक हैं।

यह भी पढ़ें

कलेक्टर से बोली आदिवासी महिला- कितनी भी दूर हो गांव बाई तुम्हें चलना होगा, पैदल ले गई अपने गांव, देखें वीडियो

Hindi News / Bhopal / MP के पूर्व विधायक ने कार से दिल्ली की सड़कों पर मचाया ‘तांडव’, BMW से दो कारों को उड़ाया

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.