विनय मेहर अपने नाबालिग बेटे को साथ लेकर वोट डालने गए थे। बेटे के साथ ईवीएम में वोट डालने का मेहर का वीडियो भी बना जोकि सोशल मीडिया पर भी वायरल हो गया। अब इसी प्रकार के दो अलग अलग मामलों में राज्य के पूर्व मंत्री बीजेपी नेता कमल पटेल और कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद पर भी कार्रवाई की जा रही है।
पोते और बेटे के साथ वोटिंग करने के मामले में पूर्व मंत्री कमल पटेल और कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद फंस गए हैं। एमपी के मुख्य निवार्चन पदाधिकारी अनुपम राजन ने कहा है कि दोनों मामले में कार्रवाई की जा रही है। इन दोनों ही नेताओं के अपने बेटे और पोते के साथ वोटिंग के फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हुए थे।
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन ने बताया कि दोनों मामलों में संबंधित जिला निर्वाचन पदाधिकारी से रिपोर्ट बुलाई गई है। अनुपम राजन के अनुसार एमपी में लोकसभा चुनाव MP LS Election के दौरान भोपाल में जिपं सदस्य विनय मैहर ने बेटे से वोट डलवाया था। इसका वीडियो सामने आने के बाद मैहर पर एफआईआर दर्ज की गई। अब पूर्व मंत्री कमल पटेल और विधायक आरिफ मसूद के खिलाफ भी कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
पूर्व मंत्री कमल पटेल ने अपने पोते के साथ बूथ पर जाकर वोट डाला था। वहीं, कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद अपने बेटे को ईवीएम तक ले गए थे। बीजेपी के पूर्व मंत्री के अपने पोते के साथ और कांग्रेस विधायक के अपने बेटे के साथ वोटिंग करते फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो गए थे। ऐसे में चुनाव आयोग कार्रवाई कर रहा है।