प्रदेश के 7.50 लाख कर्मचारियों, अधिकारियों के बाद 4.50 लाख पूर्व कर्मचारियों की आस भी बढ़ गई है। प्रदेश के इन सेवानिवृत्त कर्मचारियों, अधिकारियों को महंगाई राहत (डीआर) में बढ़ोत्तरी की शुभ सूचना जल्द ही मिलने की उम्मीद है।
यह भी पढ़ें : लगातार 4 दिनों की छुट्टी घोषित, बंद रहेंगे ऑफिस, सरकार ने जारी किए आदेश यह भी पढ़ें : एमपी बीजेपी के वरिष्ठ नेता का नौकर से कुकर्म केस में बड़ा अपडेट, सुप्रीम कोर्ट ने सुनाया फैसला
यह भी पढ़ें : Ladli Behna Yojana – लाड़ली बहनों को 1250 रुपए के साथ 5 हजार की प्रोत्साहन राशि भी, सीएम मोहन यादव की बड़ी घोषणा प्रदेश सरकार ने सोमवार को अपने कर्मचारियों, अधिकारियों का महंगाई भत्ता (डीए) 4 प्रतिशत बढ़ा दिया पर अपने पूर्व कर्मचारियों की सुध नहीं ली। पेंशनर्स के लिए डीआर वृद्धि की घोषणा नहीं की गई। राज्य के लाखोें पेंशनर्स डीआर बढ़ाने की लगातार मांग कर रहे हैं।
छत्तीसगढ़ सरकार ने अपने सेवानिवृत्त कर्मचारियों, अधिकारियों के डीआर में डीए की तरह 4 प्रतिशत की वृद्धि की है। इस तरह वहां डीआर 50 प्रतिशत हो गया है। छत्तीसगढ़ सरकार ने इस पर मध्यप्रदेश सरकार की भी रजामंदी मांगी थी, जोकि दे दी गई है।
छत्तीसगढ़ के प्रस्ताव पर राज्य सरकार की सहमति के बाद एमपी में भी डीआर में 4 प्रतिशत की वृद्धि की उम्मीद जताई जा रही है। इसकी घोषणा भी एक दो दिन में की जा सकती है।