scriptपूर्व सीएम कमलनाथ और उनके बेटे को ढूंढने वालों को देंगे इनाम, लापता होने के लगे पोस्टर | former cm kamal nath chhindwara mp nakul nath missing poster | Patrika News
भोपाल

पूर्व सीएम कमलनाथ और उनके बेटे को ढूंढने वालों को देंगे इनाम, लापता होने के लगे पोस्टर

छिंदवाड़ा शहर के चौक-चौराहों पर लगे छिंदवाड़ा से कांग्रेस विधायक और सांसद नकुल नाथ के लापता होने के पोस्टर…।

भोपालMay 19, 2020 / 12:33 pm

Manish Gite

kamal-nakul.jpg

,,

छिंदवाड़ा/भोपाल। पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और उनके सांसद पुत्र नकुल नाथ के गुमशुदा होने के पोस्टर शहर के कई इलाकों में लगाए गए हैं। यह पोस्ट किसने लगाए हैं यह अब तक पता नहीं चल पाया है। शहर में पोस्टर लगने से अब क्षेत्र में राजनीति गर्मा गई है। कांग्रेस ने भी पूछा है कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान कोरोना काल में कितनी बार अपनी विधानसभा बुदनी गए और कितनी बार कोरोना प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करने गए।

छिंदवाड़ा के कांग्रेस विधायक कमलनाथ और उनके सांसद पुत्र नकुल नाथ की तलाश वाले पोस्टर शहर में जगह-जगह लगा दिए गए हैं। पिता और पुत्र की फोटो लगे पोस्टर में लिखा गया है कि छिंदवाड़ा के लापता विधायक और सांसद को इस संकटकाल में छिंदवाड़ा की जनता ढूंढ रही है जो इन्हें छिंदवाड़ा लेकर आएगा उसे 21 हजार रुपए का नकद इनाम दिया जाएगा। इस पोस्टर में गाने की लाइन भी लिखी है- चिट्ठी न कोई संदेश, जाने वो कौन-सा देश जहां तुम चले गए। मजेदार बात यह है कि इस पोस्टर के अंत में प्रकाशक में समस्त मतदाता छिंदवाड़ा विधानसभा और लोकसभा लिखा गया है।

kamal.jpg
कहां-कहां लगे पोस्टर
यह पोस्टर छिंदवाड़ा के कलेक्ट्रेट, तहसील, पार्क के पास लगाए गए हैं। मंगलवार सुबह यह पोस्टर शहर में कई स्थानों पर देखे गए, तो यह मामला चर्चा का विषय बन गया। यह पोस्टर किसने लगाए इसकी जानकारी नहीं मिल पाई है। कई स्थानों पर घूम-घूम कर स्थानीय कांग्रेस कार्यकर्ता पोस्टर निकालते हुए भी नजर आए। हालांकिपोस्टर लगाने के मामले में पुलिस ने अभी तक कोई प्रकरण दर्ज नहीं किया है।
मुख्यमंत्री शिवराज कितनी बार गए बुदनी

कांग्रेस प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा ने ट्वीट कर कहा है कि जो भाजपाई कमलनाथजी व नकुल नाथजी को छिन्दवाड़ा से लापता बता रहे है वो यह बता दें कि इस महामारी में शिवराज जी बुधनी कितनी बार गये ? कितने भाजपा के केंद्रीय मंत्री अपने इलाक़ों में गये ? अभी लॉकडाउन चल रहा है,सभी नियमो का पालन कर रहे है,अपने क्षेत्रों में जनता से सम्पर्क में है। सलूजा ने यह भी कहा कि शिवराज जी और उनके मंत्री तो प्रदेश के कोरोना प्रभावित एक भी रेड ज़ोन ज़िले तक में नहीं गये और जो नये बने भाजपा नेता कहते थे कि ग्वालियर की जनता से हमारा 300 साल का नाता है वो तो ग्वालियर में हुई दुखद मौतों पर 300 km दूर से बैठकर संवेदनाएँ व्यक्त कर रहे है, उनसे भी ज़रा पूछ लो ?
https://youtu.be/fuw1lQKge20

कांग्रेस का चेहरा सामने आया
भाजपा प्रवक्ता चेतन सिंह ने पत्रिका से बातचीत में कहा कि कांग्रेस का चाल, चरित्र और चेहरा सामने आया है। वे दोनों ही लापता है, लोग भी परेशान है, इसलिए किसी ने यह पोस्टर लगा दिए होंगे। चेतन सिंह ने कहा कि कोरना संकट के दौर में अपने नेता और जनप्रतिनिधि को जनता अपने बीच में चाहती है। वो चाहती है कि हमारी समस्या का समाधन करने के लिए कोई तो हमारा नेता साथ हो। सिर्फ वोट मांगने के लिए ही नहीं आना चाहिए। यहां की जनता ने ही उन्हें सीएम बनाया था कि वे संकट के समय में पिता-पुत्र मिलकर उनके काम आएंगे।

 

भाजपा के आरोप गलत

कांग्रेस प्रवक्ता रवि सक्सेना ने इसे लेकर भाजपा पर आरोप लगाया है। उन्होंने कहा है कि भोपाल की सांसद प्रज्ञा ठाकुर काफी समय से गायब है। उन्होंने कहा कि भाजपा को अपने सांसद नजर नहीं आ रहे हैं। सक्सेना ने कहा कि छिंदवाड़ा में कमलनाथ और नकुलनाथ काफी मदद कर रहे हैं। अस्पतालों के लिए सुविधा बढ़ाने के लिए भी काफी पैसा लगातार दे रहे हैं। हर कार्यकर्ता को वे जानते हैं और लगातार संपर्क में है, इसलिए भाजपा के यह आरोप गलत है।

Hindi News / Bhopal / पूर्व सीएम कमलनाथ और उनके बेटे को ढूंढने वालों को देंगे इनाम, लापता होने के लगे पोस्टर

ट्रेंडिंग वीडियो