छिंदवाड़ा के कांग्रेस विधायक कमलनाथ और उनके सांसद पुत्र नकुल नाथ की तलाश वाले पोस्टर शहर में जगह-जगह लगा दिए गए हैं। पिता और पुत्र की फोटो लगे पोस्टर में लिखा गया है कि छिंदवाड़ा के लापता विधायक और सांसद को इस संकटकाल में छिंदवाड़ा की जनता ढूंढ रही है जो इन्हें छिंदवाड़ा लेकर आएगा उसे 21 हजार रुपए का नकद इनाम दिया जाएगा। इस पोस्टर में गाने की लाइन भी लिखी है- चिट्ठी न कोई संदेश, जाने वो कौन-सा देश जहां तुम चले गए। मजेदार बात यह है कि इस पोस्टर के अंत में प्रकाशक में समस्त मतदाता छिंदवाड़ा विधानसभा और लोकसभा लिखा गया है।
यह पोस्टर छिंदवाड़ा के कलेक्ट्रेट, तहसील, पार्क के पास लगाए गए हैं। मंगलवार सुबह यह पोस्टर शहर में कई स्थानों पर देखे गए, तो यह मामला चर्चा का विषय बन गया। यह पोस्टर किसने लगाए इसकी जानकारी नहीं मिल पाई है। कई स्थानों पर घूम-घूम कर स्थानीय कांग्रेस कार्यकर्ता पोस्टर निकालते हुए भी नजर आए। हालांकिपोस्टर लगाने के मामले में पुलिस ने अभी तक कोई प्रकरण दर्ज नहीं किया है।
कांग्रेस का चेहरा सामने आया
भाजपा प्रवक्ता चेतन सिंह ने पत्रिका से बातचीत में कहा कि कांग्रेस का चाल, चरित्र और चेहरा सामने आया है। वे दोनों ही लापता है, लोग भी परेशान है, इसलिए किसी ने यह पोस्टर लगा दिए होंगे। चेतन सिंह ने कहा कि कोरना संकट के दौर में अपने नेता और जनप्रतिनिधि को जनता अपने बीच में चाहती है। वो चाहती है कि हमारी समस्या का समाधन करने के लिए कोई तो हमारा नेता साथ हो। सिर्फ वोट मांगने के लिए ही नहीं आना चाहिए। यहां की जनता ने ही उन्हें सीएम बनाया था कि वे संकट के समय में पिता-पुत्र मिलकर उनके काम आएंगे।
भाजपा के आरोप गलत
कांग्रेस प्रवक्ता रवि सक्सेना ने इसे लेकर भाजपा पर आरोप लगाया है। उन्होंने कहा है कि भोपाल की सांसद प्रज्ञा ठाकुर काफी समय से गायब है। उन्होंने कहा कि भाजपा को अपने सांसद नजर नहीं आ रहे हैं। सक्सेना ने कहा कि छिंदवाड़ा में कमलनाथ और नकुलनाथ काफी मदद कर रहे हैं। अस्पतालों के लिए सुविधा बढ़ाने के लिए भी काफी पैसा लगातार दे रहे हैं। हर कार्यकर्ता को वे जानते हैं और लगातार संपर्क में है, इसलिए भाजपा के यह आरोप गलत है।