मध्यप्रदेश सरकार के केबिनेट मंत्री रामनिवास रावत एक वीडियो में खुद को गृह मंत्री कहते नजर आ रहे हैं। सीएम मोहन यादव ने रावत को दो दिन पूर्व ही वन और पर्यावरण विभाग सौंपा है। इससे पूर्व मंत्री पद की शपथ लेते वक्त भी रामनिवास रावत गड़बड़ी कर चुके हैं। उन्हें केबिनेट मंत्री बनाया गया था लेकिन हड़बड़ी में राज्यमंत्री की शपथ ले ली थी।
यह भी पढ़ें : एमपी में बड़ी कार्रवाई, कई पटवारियों को दिया बर्खास्तगी का नोटिस, 10 को निलंबित किया
रामनिवास रावत द्वारा खुद को गृह मंत्री बताने पर कांग्रेस ने तंज कसा है। कांग्रेस के नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंगार ने केबिनेट मंत्री रामनिवास रावत द्वारा स्वयं को गृह मंत्री बताने का वीडियो अपने एक्स हेंडल पर पोस्ट करते हुए कहा— कुछ तो गड़बड़ है… आखिर ऐसा कैसे है कि जब भी आप मुंह खोलते हैं, कुछ गलत ही निकलता है!
रामनिवास रावत द्वारा खुद को गृह मंत्री बताने पर कांग्रेस ने तंज कसा है। कांग्रेस के नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंगार ने केबिनेट मंत्री रामनिवास रावत द्वारा स्वयं को गृह मंत्री बताने का वीडियो अपने एक्स हेंडल पर पोस्ट करते हुए कहा— कुछ तो गड़बड़ है… आखिर ऐसा कैसे है कि जब भी आप मुंह खोलते हैं, कुछ गलत ही निकलता है!
उमंग सिंगार का ट्वीट
ये क्या कह और कर रहे हैं रामनिवासजी !!! शपथ ग्रहण के समय आपने मंत्री की जगह राज्यमंत्री पद की शपथ ले ली!अब आपको वन और पर्यावरण मंत्री का दायित्व सौंपा गया तो खुद को गृह मंत्री बता रहे हैं!
कहीं न कहीं कुछ तो गड़बड़ लग रही है! ऐसा तो नहीं कि आपका लक्ष्य मुख्यमंत्री बनने का हो! आखिर ऐसा कैसे है कि जब भी आप मुंह खोलते हैं, कुछ गलत ही निकलता है!
Congress में तो आप ऐसे नहीं थे। #BJP में जाते ही आपकी मनःस्थिति पर इतना गहरा असर कैसे हो गया!
Modi के प्रति आपके अमृत वचन के समय भी आपकी भाव भंगिमाएं उतने समर्पण भाव वाली तो दिखाई नहीं दे रही!
अभी तो आपको विपरीत परिस्थितियों में उपचुनाव भी लड़ना है।… जरा ध्यान रखिए, मुंह से फिर कुछ गड़बड़ न निकल जाए!