scriptबेटी की शादी के लिए 7 साल में जमा करें 50 लाख का फंड, जानिए कैसे | for daughter marriage 50 lakh fund be raised in 7 year through sip | Patrika News
भोपाल

बेटी की शादी के लिए 7 साल में जमा करें 50 लाख का फंड, जानिए कैसे

स्कीम में निवेश करते समय अनुशासन और समय का हमेशा ध्यान रखें…

भोपालApr 01, 2022 / 09:15 pm

Shailendra Sharma

sip_fund.jpg

भोपाल. हर माता पिता सपना होता है कि वो अपनी बेटी की शादी (DAUGHTER MARRIAGE) बड़ी ही धूमधाम से करें और उसकी शादी में कोई कमी न रह जाए। इसी सपने (DREAM) को साकार करने के लिए वो कई साल पहले से ही तैयारियां शुरु कर देते हैं। अगर आप भी अपनी बेटी की शादी बड़ी ही धूमधाम से करना चाहते हैं तो हम आपके लिए एक ऐसी स्कीम की जानकारी लेकर आये हैं जो आपकी सारी परेशानियां ख़त्म कर सकती है। आज के समय में कई ऐसी स्कीम हैं जिनमें निवेश कर आप मोटा फंड तैयार कर सकते हैं। SIP (Systematic Investment Plan ) एक ऐसा ऑप्शन है जिसमें निवेश कर आप अच्छा रिटर्न हासिल कर सकते हैं।

 

SIP बहुत अच्छा ऑप्शन
अगर आप ज्यादा रिटर्न चाहते हैं तो आपके लिए सिस्टमेटिक इंवेस्टमेंट प्लान (SIP) अच्छा ऑप्शन है। आप एसआईपी के माध्यम से कुछ सालों में अच्छा रिटर्न प्राप्त कर सकते हैं। SIP कैलकुलेटर के अनुसार अगर आप हर महीने 1000 रुपये इन्वेस्ट करते हैं तो आप 20 साल में 20 लाख रुपये तक कमा सकते हैं। यह गणना औसतन 12% वार्षिक ब्याज पर की गई है। इसके लिए आप कम से कम 500 रुपये का निवेश भी हर महीने कर सकते हैं।

 

यह भी पढ़ें

अब लगेगा बिजली बिल का झटका, अप्रैल से ज्यादा आएगा आपके घर का बिजली बिल




7 साल में 50 लाख का फंड
7 सालों में 50 लाख का फंड तैयार करने के लिए आपको हर महीने 40,000 रुपये का निवेश करने की जरूरत है। यह गणना औसतन 12% सीएजीआर रिटर्न मानते हुए है। यह देखा गया है कि इक्विटी लंबी अवधि में बेहतर रिटर्न देती है। वैसे तो आप यदि चाहे तो 100 रुपये से भी अपना निवेश शुरू कर सकते हैं। लेकिन यदि SIP के जरिए निवेश करना चाहते हैं तो 500 रुपये का तो निवेश करना ही होगा।

Hindi News / Bhopal / बेटी की शादी के लिए 7 साल में जमा करें 50 लाख का फंड, जानिए कैसे

ट्रेंडिंग वीडियो