लोक गायिका नेहा सिंह राठौर के गाने ‘एमपी में का बा’ के जवाब में हालही में भाजयुमो के प्रदेश मीडिया सह प्रभारी सुनील कुमार साहू द्वारा ‘एमपी में ई बा’ पर एक लोक गीत जारी किया था, जो सोशल मीडिया पर चर्चा में था ही कि, अब मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और प्रदेश सरकार का समर्थन दर्शाते हुए लोक गायिका अनामिका अंबर ने ‘मामा मैजिक करत है…’ सॉन्ग जारी किया है, जो देखते ही देखते खासा चर्चा का विषय बन गया है।
यह भी पढ़ें- Heavy Rain Alert : MP के 31 जिलों में भारी बारिश और बिजली गिरने की चेतावनी, एक साथ 3 सिस्टम हुए एक्टिव
‘एमपी में का बा’ के जवाब में ‘एमपी में ई बा’
लोक गीत एमपी में का बा पर कटाक्ष करते हुए अब उसके जवाब में बीजेपी के पक्ष से भी एक वीडियो सामने आया था। भाजयुमो के प्रदेश मीडिया सह प्रभारी सुनील कुमार साहू की ओर से जारी वीडियो में प्रदेश सरकार की उपलब्धियां गिनाई जा रही हैं। गाने के बोल कुछ इस तरह हैं कि, ‘चारों ओर पुकार बा, चारों ओर पुकार बा, 23 में हां 23 मा फिर से बीजेपी सरकार बा…।’ वायरल हो रहे गाने को आप खबर के ऊपर दिए लिंक पर क्लिक करके सुन सकते हैं।
‘एमपी में का बा’ Vs ‘मामा मैजिक करत हैं…’
वहीं, अब लोक गायिका नेहा सिंह राठौर के एमपी में का बा गाने के जवाब में लोक गायिका अनामिक अंबर द्वारा बीजेपी के पक्ष वाला ‘मामा मैजिक गीत’ जारी हुआ है। वायरल हो रहे वीडियो के कैप्शन में लिखा है कि, ‘भ्रम फैलाने वालों की भ्रम की धूल साफ करने वाला गीत।’ अनामिका अंबर के इस गीत को सोशल मीडिया पर लगातार देखा जा रहा है। वायरल हो रहे गाने को आप खबर के ऊपर दिए लिंक पर क्लिक करके सुन सकते हैं।
‘एमपी में का बा’ ने शुरु किया घमासान
लोक गायिका नेहा सिंह राठौर द्वारा भोजपुरी गीत में मध्य प्रदेश सीधी पेशाब कांड समेत कई मुद्दों को लेकर प्रदेश सरकार पर हमला बोला था। उनके प्रसिद्ध लोक गीत एमपी में का बा को लेकर प्रदेशभर में जमकर सियासी बवाल मचा था। इस संबंध में प्रदेश सरकार ने तो प्रतिक्रिया दी ही, साथ ही बीजेपी महिला मोर्चा ने धरना-प्रदर्शन करते हुए सीएम शिवराज से माफी मांगने को कहा था।