scriptचुनावी साल में छिड़ा लोकगीत वार : ‘एमपी में का बा’ के जवाब में आया ‘ई बा…’ और ‘मामा मैजिक करत है…’ | Folklore war broke out mp election year mp me ee ba and mama magic karat hai came in response to mp me ka ba song | Patrika News
भोपाल

चुनावी साल में छिड़ा लोकगीत वार : ‘एमपी में का बा’ के जवाब में आया ‘ई बा…’ और ‘मामा मैजिक करत है…’

मध्य प्रदेश में इन दिनों लोक गीत वार छिड़ा हुआ है। एक के बाद एक गाने सामने आ रहे हैं।

भोपालJul 16, 2023 / 07:49 pm

Faiz

Folklore war broke out mp election year

चुनावी साल में छिड़ा लोकगीत वार : ‘एमपी में का बा’ के जवाब में आया ‘ई बा…’ और ‘मामा मैजिक करत है…’

उत्तर प्रदेश और बिहार की राजनीति में ‘का बा’ सॉन्ग गाकर राजनीतिक घमासान मचाने वाली लोक गायिका नेहा सिंह राठौर ( Neha Singh Rathore ) ने ‘एमपी में का बा…’ गीत गाकर मध्य प्रदेश ( madhya pradesh ) में भी घमासान खड़ा कर दिया है। नेहा के गाने पर मचे बवाल के बाद अब राज्य में लोक गीत वार छिड़ गया है। आलम ये है कि, एमपी में का बा के जवाब में अब बीजेपी और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के पक्ष में भी गीत सामने आने लगे हैं। हालही में ‘एमपी में ई बा…’ गाना सामने आने के बाद अब ‘मामा मैजिक करत हैं…’ नाम का गाना सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

लोक गायिका नेहा सिंह राठौर के गाने ‘एमपी में का बा’ के जवाब में हालही में भाजयुमो के प्रदेश मीडिया सह प्रभारी सुनील कुमार साहू द्वारा ‘एमपी में ई बा’ पर एक लोक गीत जारी किया था, जो सोशल मीडिया पर चर्चा में था ही कि, अब मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और प्रदेश सरकार का समर्थन दर्शाते हुए लोक गायिका अनामिका अंबर ने ‘मामा मैजिक करत है…’ सॉन्ग जारी किया है, जो देखते ही देखते खासा चर्चा का विषय बन गया है।

https://www.dailymotion.com/embed/video/x8mk3nd

लोक गीत एमपी में का बा पर कटाक्ष करते हुए अब उसके जवाब में बीजेपी के पक्ष से भी एक वीडियो सामने आया था। भाजयुमो के प्रदेश मीडिया सह प्रभारी सुनील कुमार साहू की ओर से जारी वीडियो में प्रदेश सरकार की उपलब्धियां गिनाई जा रही हैं। गाने के बोल कुछ इस तरह हैं कि, ‘चारों ओर पुकार बा, चारों ओर पुकार बा, 23 में हां 23 मा फिर से बीजेपी सरकार बा…।’ वायरल हो रहे गाने को आप खबर के ऊपर दिए लिंक पर क्लिक करके सुन सकते हैं।


‘एमपी में का बा’ Vs ‘मामा मैजिक करत हैं…’

https://www.dailymotion.com/embed/video/x8mk3j4

वहीं, अब लोक गायिका नेहा सिंह राठौर के एमपी में का बा गाने के जवाब में लोक गायिका अनामिक अंबर द्वारा बीजेपी के पक्ष वाला ‘मामा मैजिक गीत’ जारी हुआ है। वायरल हो रहे वीडियो के कैप्शन में लिखा है कि, ‘भ्रम फैलाने वालों की भ्रम की धूल साफ करने वाला गीत।’ अनामिका अंबर के इस गीत को सोशल मीडिया पर लगातार देखा जा रहा है। वायरल हो रहे गाने को आप खबर के ऊपर दिए लिंक पर क्लिक करके सुन सकते हैं।


‘एमपी में का बा’ ने शुरु किया घमासान

 

https://www.dailymotion.com/embed/video/x8mk3ve

लोक गायिका नेहा सिंह राठौर द्वारा भोजपुरी गीत में मध्य प्रदेश सीधी पेशाब कांड समेत कई मुद्दों को लेकर प्रदेश सरकार पर हमला बोला था। उनके प्रसिद्ध लोक गीत एमपी में का बा को लेकर प्रदेशभर में जमकर सियासी बवाल मचा था। इस संबंध में प्रदेश सरकार ने तो प्रतिक्रिया दी ही, साथ ही बीजेपी महिला मोर्चा ने धरना-प्रदर्शन करते हुए सीएम शिवराज से माफी मांगने को कहा था।

//?feature=oembed

Hindi News / Bhopal / चुनावी साल में छिड़ा लोकगीत वार : ‘एमपी में का बा’ के जवाब में आया ‘ई बा…’ और ‘मामा मैजिक करत है…’

ट्रेंडिंग वीडियो