प्रदेश में वर्षा एवं वर्षाजनित हादसों में अब तक 11 लोगों की मौत हो चुकी है जिसमें भोपाल और कटनी में 2-2 तथा टीकमगढ ,रीवा, झाबुआ, बैतूल , पन्ना , रायसेन ,सीहोर जिलों में एक एक व्यक्ति की मृत्यु हुई है। सीहोर में कल रात से आज शाम तक भारी बारिश होने से जिले में कई क्षेत्रो में बाढ के हालात है। सीहोर नगर में भी अनेक स्थानों पर 5 से 7 फुट पानी भरा है। मध्यप्रदेश में भारी बारिश का दौर जारी है, बीते 24 घंटों में राजधानी भोपाल में बारिश कहर बनकर आई और उसने कई इलाकों को जलमग्न कर दिया। वहीं जनजीवन को बुरी तरह प्रभावित किया है। यहां बीते 24 घंटों के दौरान 175.4 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है। वहीं पचमढ़ी में इसी दौरान 219 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई।
कई राजमार्ग बंद इंदौर-भोपाल एक्सप्रेस हाइवे बंद होने की जानकारी मिली है। बताया जा रहा कि हाईवे का एक हिस्सा कई जगहों से पानी में डूब गया है। यातायात एक ही तरफ से चलाया जा रहा है। वहीं विदिशा में बेतवा नदी के उफान पर होने के कारण विदिशा-अशोकनगर मार्ग बंद हो गया है।
अगले 24 घंटे भारी बारिश का अलर्ट जारी मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे में भोपाल, विदिशा, रायसेन, सागर, दमोह, सतना, होशंगाबाद, बैतूल, जबलपुर, सिवनी, उज्जैन, इंदौर और नरसिंहपुर में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।
पीड़ितों के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी पूरे प्रदेश के लिए इमरजेंसी नंबर 1079 नंबर जारी किया गया है। नर्मदापुरम डिविजन की नर्मदा, देनवा, माचना, सूखी, धार और हथेड़ नदियां उफान पर हैं। लगातार चार दिन से जारी भारी बारिश
बता दें कि मध्यप्रदेश में बीते चार दिनों से बारिश का दौर जारी है, सतना, सागर, होशंगाबाद, जबलपुर के बाद अब भोपाल में भी बारिश ने बाढ़ के हालात बना दिए हैं। भोपाल में शुक्रवार की रात से शुरू होकर शनिवार की सुबह तक हुई जोरदार बारिश ने कई इलाकों में बाढ़ जैसे हालात बना दिए।
राजधानी के कई इलाके जल मग्न राजधानी में 24 घंटों में हुई बारिश से स्वदेश नगर, पंत नगर, लक्ष्मीपुरी, अशोका गार्डन, द्वारकानगर, जाटखेड़ी, अंत्योदय नगर, बाग दिलकुशा आदि इलाकों में कई-कई फुट पानी भर गया था। भोपाल के ग्यारह मील इलाके के छान गांव में एक परिवार के छह सदस्य बाढ़ में फंस गए थे, जिन्हें राहत व बचाव दल ने नाव से सुरक्षित निकाला। राजधानी में बारिश पूर्व किए गए इंतजामों ने बीते 24 घंटों में हुई बारिश ने पोल खोलकर रख दी है। शुक्रवार की रात को सोए लोगों के लिए शनिवार की सुबह जब आंख खुली तो उन्हें हर तरफ पानी ही नजर आया।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने किया दौरा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भारी बारिश से राजधानी भोपाल में उत्पन्न स्थिति का जायजा लेने के लिए जलमग्न और प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया। चौहान सबसे पहले स्टेशन के पास पात्रा नाले पर पहुंचे। उन्होंने प्रभावित लोगों से बातचीत की और कहा कि सभी जरूरी मदद दी जाएगी। मुख्यमंत्री इसके बाद कोच फैक्ट्री रोड, चांदबड़, खुशीपुरा, अशोका गार्डन होते हुए आशिमा माल के पास मुगलिया बस्ती पहुंचे। लोगों ने बताया कि रात में अचानक तेज बारिश से काफी परेशानी हुई।
मौसम विभाग की जानकारी मौसम विभाग की ओर से दी गई जानकारी में बताया गया है कि राजधानी में बीते 24 घंटों में 175.4 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है, इसके अलावा पचमढ़ी में 219 मिलीमीटर बारिश हुई है। राज्य के अन्य हिस्सों- होशंगाबाद, सतना और जबलपुर में भी भारी बारिश से जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है।