मुख्यमंत्री मोहन यादव ने राहत और बचाव कार्य की समीक्षा की
मध्यप्रदेश के कई जिलों में बाढ़, राहत और बचाव कार्य की समीक्षा के लिए सीएम मोहन यादव (dr mohan yadav) ने गुरुवार को आपात बैठक बुलाई और राहत और बचाव कार्य समेत फसलों को हुए नुकसान के बारे में चर्चा की। इस बैठक में संभागीय आयुक्त, आईजी, कमिश्नर आफ पुलिस, जिला कलेक्टर और एसपी वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए शामिल हुए। इसके साथ ही होमगार्ड के डीजी ने भी अफसरों की बैठक लेकर एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की तैनाती सुनिश्चित की गई।मध्यप्रदेश में बाढ़ की ताजा स्थिति
जबलपुर में बारिश से हाहाकार
jabalpur news: जबलपुर संभाग के जिलों में आखिरी दौर की बारिश से हाहाकार की स्थिति बन गई है। मंडला, डिंडोरी, सिवनी में मूसलाधार बारिश से बुधवार को बरगी बांध के 17 गेट सवा तीन मीटर ऊंचाई तक खोलने पड़ गए। बांध से 8199 क्यूमेक पानी छोड़ा जा रहा है। नर्मदा नदी में बाढ़ के हालात बन गए हैं। गौरीघाट में जल स्तर उमा घाट स्थित उद्यान में ऊपर तक पहुंच गया है। भेड़ाघाट में धुआंधार खो गया है, जबकि लम्हेटा छोर के पुल के साथ ही मार्बल पार्क भी प्रचंड जल राशि में डूब गया है। गोटेगांव के समीप झांसीघाट पुल डूबने से जबलपुर का नरसिंहपुर से संपर्क कट गया है।जबलपुर में औसत बारिश का कोटा पूरा
जबलपुर में 24 घंटे में रेकॉर्ड 8 इंच बारिश हुई। एक तरफ जहां औसत बारिश (52 इंच) का कोटा पूरा हो गया तो दूसरी तरफ निचले इलाकों में पानी भरने से हाहाकार मच गया। मूसलाधार बारिश से 20 से ज्यादा इलाकों में जलभराव की स्थिति बनी रही। कई इलाकों में घरों में 3 फीट तक पानी भरने लोग घरों में कैद रहे। शहर के कई इलाकों में बिजली के तारों पर पेड़ गिरने से रातभर विद्युत आपूर्ति प्रभावित रही।एयरपोर्ट की सुरक्षा दीवार ढही, तीन माह में दूसरी घटना
डुमना एयरपोर्ट में मंगलवार की रात तीन माह में दूसरा बड़ा हादसा हो गया। रात में हुई मूसलाधार बारिश से एयरपोर्ट की सुरक्षा दीवार ढह गई। गधेरी में नाले की तरफ बनाई गई दीवार का लगभग 30 से 40 फीट का हिस्सा गिरा है। सुरक्षा दीवार के गिरने के कारण वहां से मवेशियों का रनवे पर आने का खतरा बढ़ गया है। हालांकि एयरपोर्ट अथॉरिटी का कहना है कि वहां पूरक इंतजाम किए गए है। जल्द ही निर्माण कार्य कराया जाएगा। इससे पहले 27 जून को नवनिर्मित एयरपोर्ट की केनोपी फटने की घटना सामने आई थी।नर्मदापुरमः तवा बांध के 7 गेट खुले, बढ़ रहा नर्मदा का जलस्तर
href="https://www.patrika.com/narmadapuram-news" data-type="link" data-id="https://www.patrika.com/narmadapuram-news" target="_blank" rel="noopener">Narmadapuram News: नर्मदापुरम से खबर है कि तवा बांध के कैचमेंट एरिया में बारिश का दौर जारी है। जिससे बांध का जलस्तर बढ़ रहा है। गुरुवार को नर्मदापुरम के सेठानी घाट पर लगातार पानी बढ़ गया है। इससे प्रशासन की चिंता बढ़ गई है। बचाव कार्य के लिए टीमों को तैनात किया गया है। तवा बांध के जलस्तर को नियंत्रित करने के लिए मंगलवार की रात को 3 गेट खोले गए थे। बाद में इन्हें बढ़ाकर 7 किया गया। बुधवार सुबह बांध के 9 गेट 7 फीट तक खोले गए थे। दोपहर को दो गेट बंद कर दिए गए। अभी बांध के 7 गेट 7 फीट तक खुले हैं। इससे 80 हजार क्यूसेक पानी प्रति सेकंड़ नर्मदा में छोड़ा जा रहा है। तवा बांध और बरगी बांध के गेट खुलने के बाद नर्मदा का जलस्तर धीरे बढ़ रहा है। सेठानी घाट का जलस्तर शाम को 950 फीट तक पहुंच गया था। नर्मदा के तटीय इलाकों में बाढ़ का अलर्ट जारी कर दिया गया है।शिवपुरी में युवक बह गया, वीडियो वायरल
shivpuri news: शिवपुरी से खबर है कि करैरा तहसील के महुअर नदी में गुरुवार को सुबह एक युवक नदी के तेज बहाव में बह गया। इसका वीडियो भी वायरल हो रहा है। पहले तो स्थानीय लोगों को लगा कि उसे तैरना आता है, लेकिन बाद में पता चला कि वो युवक नदी की धार से बाहर निकलने की कोशिश कर रहा है। अंततः युवक दूर तक बह गया, जिसका अब तक पता नहीं चला है। स्थानीय लोगों ने प्रशासन को इसकी सूचना दे दी है।सागर में आफत की बारिश
Sagar News: सागर संभाग में गुरुवार को भी नदी-नाले उफान पर होने से जनजीवन प्रभावित रहा। बचाव कार्य के लिए और लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाने के लिए टीमें लगाई गई हैं। पिछले 24 घंटों में भारी बारिश के चलते नदी-नाले उफान पर हैं। टीकमगढ़, छतरपुर दमोह और सागर जिले के ग्रामीण इलाकों में बाढ़ जैसे हालात बन गए। निचली बस्तियों में फंसे लोगों को रेस्क्यू कर बाहर निकाला। सागर के गढ़ाकोटा क्षेत्र में मढिय़ा अग्रसेन गांव में उफनते नाले में युवक वह गया। संभाग के सभी जिलों में 21 इंच से ज्यादा बारिश हुई है।बेबस नदी उफान पर, 6 इंच से ज्यादा हुई बारिश
ग्रामीण इलाकों में बाढ़ जैसे हालात बन गए। बंडा से निकली बेबस नदी उफान पर है। जिसके चलते ग्राम रमपुरा में खेत में झोपड़ी में रह रहा 70 वर्षीय वृद्ध नदी के बीच में फंस गया। पुलिस ने एसडीआरएफ की टीम को बुलाया और रेस्क्यू कर वृद्ध को सुरक्षित पानी से बाहर निकाला । गढ़ाकोटा में उफनते नाले में एक युवक वह गया है।दमोह: 7 इंच बारिश के बाद हुई छुट्टी, बांदकपुर में नवजात को बचाया
24 घंटे में 7 इंच से ज्यादा बारिश हुई। कलेक्टर ने बुधवार को स्कूलों की छुट्टी कर दी। हटा में सुनार नदी का जल स्तर बढऩे से नावघाट व आसपास के क्षेत्र डूब में आ गए। बांदकपुर धाम में भी बारिश का पानी भर गया था। पुलिस चौकी के अंदर तीन फीट था। शहर की सुभाष कॉलोनी क्षेत्र में प्रशासन की लापरवाही से फिर से 300 घरों में भरा पानी, 25 लोग फंसे। पानी से घिरे बांदकपुर में चार गर्भवती और उनके एक से दो दिन के बच्चों को रेस्क्यू किया है।मंडला में नर्मदा नदी का रौद्र रूप
मंडला में नर्मदा नदी का पानी पुल को छूने को तैयार है। मंडला जिले से गुजर रही नर्मदा नदी का रौद्र रूप लोगों को देखने को मिल रहा है। यदि थोड़ी बारिश और हो जाएगी तो पुल के ऊपर से पानी बहने लगेगा और दो जिलों का सड़क संपर्क टूट जाएगा। खबर लिखे जाने तक बारिश का दौर जारी है।छतरपुर: 60 लोगों को रेस्क्यू किया गया
धसान, सुरजू नदी और बम्होरी गांव में रेस्क्यू कर 60 लोगों को सुरक्षित निकाला गया। बम्होरी गांव की निचली बस्ती में पानी भरने से 50 लोगों को मोटर वोट के जरिए निकाला गया। धसान नदी में सलैया में रेस्क्यू से 1 बच्चे समेत 4 लोगों को नदी के पानी से निकाला गया। बड़ा मलहरा इलाके में सुरजू नदी में टापू में फंसे युवक को रेस्क्यू कर निकाला गया।टीकमगढ़: बान सुजारा बांध के गेट खोले, निवाडी में स्कूलों की छुट्टी
Tikamgarh news: टीकमगढ़ जिले के बान सुजारा बांध के सभी 12 गेट खोले गए। 2500 क्यूमेक्स पानी किया गया डिस्चार्ज किया दया। बल्देवगढ़ ब्लॉक के ग्राम दूबदेई के इमली के घाट के पास दो किसान धसान नदी की धार में फंस गए। इन्हें बचाने आर्मी बुलाई गई है, वहीं निवाड़ी में भारी बारिश के बाद 12 सितंबर की भी छुट्टी घोषित कर दी गई।कहां कितनी हुई बारिश
दमोह – 7सागर – 6
टीकमगढ़ – 3
छतरपुर – 5 (नोट-बारिश के आंकड़े इंच में हैं)
ये रास्ते हुए बंद
- दमोह: पुल पर पानी आने पथरिया मार्ग 16 घंटे से बंद।
- छतरपुर: बंधा तिगैला होकर बल्देवगढ़-टीकमगढ़ मार्ग काठन और धसान नदी के खरीला पुल से उपर पानी आने से आवागमन ठप ।
- बिजावर व किशनगढ़ इलाके में नाले उफनाने से भी कई जगह आवागमन प्रभावित हुआ है।
- टीकमगढ़: पुनौल पुल पर ३ फीट पानी बंद होने की वजह से 8 घंटे टीकमगढ़ झांसी हाइवे पर पहिए थमे रहे।