भोपाल

एमपी को बड़ी सौगात, नए एयरपोर्ट सहित 7 अन्य जगहों से भी मिल सकेगी फ़्लाइट

Flights will be available from new satna airport मध्यप्रदेश में हवाई सेवाओं का तेजी से विस्तार किया जा रहा है।

भोपालJan 26, 2025 / 08:55 pm

deepak deewan

Flights will be available from 7 other places including the new airport

मध्यप्रदेश में हवाई सेवाओं का तेजी से विस्तार किया जा रहा है। इसके अंतर्गत न केवल एयरपोर्ट पर सुविधाएं बढ़ाई जा रहीं हैं बल्कि कई नए एयरपोर्ट भी बनाए जा रहे हैं। पिछले साल प्रदेश के ग्वालियर और जबलपुर एयरपोर्ट का नवनिर्माण किया गया और नए एयरपोर्ट भी शुरु किए गए। रीवा के नवनिर्मित एयरपोर्ट से करीब आधा दर्जन उड़ानें चालू हो चुकी हैं। अब प्रदेश को एक और एयरपोर्ट की सौगात मिली है। सतना में एयरपोर्ट बनकर तैयार हो गया है और जल्द ही यहां से उड़ानें चालू होंगी। खास बात यह है कि प्रदेश के 7 अन्य शहरों से भी फ़्लाइट शुरु हो रहीं हैं।
एमपी के रीवा में नया एयरपोर्ट बना जहां अक्टूबर 2024 में हवाई यातायात भी शुरु हो गया। यहां करीब आधा दर्जन फ़्लाइट प्रारंभ हो चुकी हैं। विन्ध्य इलाके के इस सबसे बड़े शहर में 72 सीटर विमान आ जा रहे हैं।
यह भी पढ़ें: एमपी के मंत्री के हाथ से जाएगा यह पद! रायशुमारी के विपरीत नियुक्ति पर अड़े विजयवर्गीय

यह भी पढ़ें: एमपी के बड़े नेताओं, अफसरों के हनी ट्रैप केस में बड़ा अपडेट, कमलनाथ ने भी देखी थी क्लिप
रीवा के बाद सतना का नंबर है जहां का एयरपोर्ट तैयार हो गया है। यहां भी हवाई सेवाएं जल्द शुरू होंगी। जनवरी के अंतिम दिनों या फरवरी की शुरुआत में इस एयरपोर्ट का शुभारंभ सं​भावित है। यहां अभी छोटे 19 सीटर विमान ही उड़ सकेंगे।
इसके साथ ही एमपी में 7 अन्य शहरों में भी हवाई यात्रियों को फ़्लाइट मिल सकेगी। इन सभी शहरों को रीजनल कनेक्टिविटी स्कीम यानि आरसीएस के अंतर्गत हवाई सेवाओं से जोड़ जा रहा है। योजना के अंतर्गत केंद्र सरकार के विमानन विभाग ने शहडोल और शिवपुरी से भी उड़ान सेवाओं को मंजूरी दे दी है। उज्जैन, खंडवा, मंडला, छिंदवाड़ा और नीमच में भी उड़ान सेवाएं शुरू होंगी। विमानन विभाग इन सभी शहरों में हवाई पट्टियों को ​डेवलप कर उड़ान सेवा शुरू करेगा।

Hindi News / Bhopal / एमपी को बड़ी सौगात, नए एयरपोर्ट सहित 7 अन्य जगहों से भी मिल सकेगी फ़्लाइट

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.