बता दें कि, शुक्रवार सुबह 11 बजे से ही माइक्रोसॉफ्ट के सिस्टम में तकनीकी खराबी के कारण समस्या आ रही है। राजा भोज एयरपोर्ट के डायरेक्टर रामजी अवस्थी ने बताया है कि माइक्रोसॉफ्ट आउटेज पर बताया है कि एयरक्राफ्ट ऑपरेशन सामान्य रूप से चल रहे हैं। इंडिगो, अकासा एयर ने अपने एप्लीकेशन अपने और यात्रियों की सुविधा के लिए होस्ट कराए थे।माइक्रोसॉफ्ट के सर्वर में दिक्कत के कारण उनके एप्लीकेशन चलाने में कठिनाई है लेकिन बाकी ऑपरेशन सब चल रहे हैं। बोर्डिंग पास आदि मैनुअल रूप से जारी किए जा रहे हैं, कोई दिक्कत नहीं है। सब सामान्य रूप से चल रहा है। किसी फ्लाइट के आगमन और प्रस्थान में देरी नहीं हुई है। भोपाल एयरपोर्ट पर कोई परेशानी नहीं है।
हालांकि, डिपार्टचर बोर्ड पर कई फ्लाइट कैंसिल कैंसिल दिखा रही हैं। जिस वजह से यात्री को परेशानी उठानी पड़ रही है। वहीं कई फ्लाइट्स रिशेड्यूल कर दी गई हैं। वहीं भारत की रहने वाली रुचि दुबे अपने परिवार के साथ यूएस जा रही थी। तभी उनकी कनेक्टिंग फ्लाइट भोपाल से ही लेट हो गई। उनकी फ्लाइट भोपाल से 3:30 बजे की थी।