टीम भोपाल आईटी इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट ने शासन एवं एविएशन कंपनी को दिया प्रस्ताव
भोपाल. राजा भोज इंटरनेशनल एयरपोर्ट से देश के अन्य शहरों तक सीधी कनेक्टिविटी के लिए डिमांड तेज हो रही है। हवाई यात्रियों पर किए गए एक सर्वे के बाद टीम भोपाल आईटी एवं इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट के 5800 से ज्यादा सदस्यों ने एक रिपोर्ट तैयार की है। समूह ने यह रिपोर्ट इंडिगो एयरलाइंस एवं शासन के साथ साझा की है। टीम के सदस्यों का यह दावा है कि भोपाल की भौगोलिक स्थिति ऐसी है जिस पर वह अहमदाबाद और कोलकाता को जोडऩे वाली रेखा के ऊपर आता है। यही स्थिति लखनऊ और पुणे को जोडऩे वाली रेखा के ऊपर बन रही है। इस प्रकार यदि अहमदाबाद, कोलकाता, पुणे, लखनऊ, गोवा, आगरा के लिए राजा भोज इंटरनेशनल एयरपोर्ट से उड़ानों का संचालन किया जाता है तो हवाई कंपनियों को पर्याप्त मात्रा में यात्री मिल सकेंगे। इसका दूसरा फायदा नागरिकों को देश के अनेक शहरों तक सीधी कनेक्टिविटी के रूप में मिलेगा।
केंद्र एवं राज्य को सौंपा प्रस्ताव
समूह ने प्रस्ताव की एक प्रति केंद्रीय उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर, मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैस, प्रमुख सचिव उद्योग संजय शुक्ला को भेजी है। सदस्यों का मानना है भोपाल में उद्योग और पर्यटन के विकास के लिए देश के सभी प्रमुख केंद्रों से हवाई संपर्क अनिवार्य रूप से होना चाहिए। सदस्यों के मुताबिक लोकल इन्वेस्टर्स समिट 2022 भोपाल में नहीं कराए जाने का एक प्रमुख कारण यह भी रहा कि भोपाल का हवाई संपर्क कुछ ही शहरों तक सीमित है। पिछले कई सालों के दौरान एयर कनेक्टिविटी को बढ़ाने के लिए अनेक प्रयास किए जा रहे हैं। इसके बावजूद हर बार कोई न कोई अड़ंगा लगने की वजह से राजा भोज इंटरनेशनल एयरपोर्ट से नई उड़ान सेवा चालू नहीं हो पाती है।