भोपाल

Flight Fare: सस्ते में करें दिल्ली-मुंबई का सफर, ट्रेन के किराये बराबर लगेगा टिकट

Flight Fare: दिवाली के दौरान फ्लाइट के किरायों में अचानक बढ़ोत्तरी हुई थी जो अब घट कर सामान्य हो गई है। भोपाल से दिल्ली ,मुंबई के किराये में भी कमी हुई है।

भोपालNov 05, 2024 / 12:36 pm

Astha Awasthi

Flight Fare

Flight Fare: हवाई यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए खुशखबरी है। त्योहारी सीजन में हवाई किराए आसमान छू रहे थे, जो अब घट कर सामान्य हो गए है। इस बार भी हवाई कंपनियों ने दिवाली के दौरान यात्रियों से अधिक किराया लिया, खासतौर पर उन एयरपोर्ट से उड़ानों पर जहां विमानों की संख्या कम थी।
इंदौर, भोपाल, ग्वालियर और जबलपुर जैसे शहरों के एयरपोर्ट पर किराए में 50 से 100 फीसद तक की वृद्धि देखी गई। ऐसे में यात्रियों को महंगे किराए का सामना करना पड़ा।

भोपाल से दिल्ली ,मुंबई के किराये में कमी

अब त्योहारी सीजन खत्म हो चुका है, कई एयरलाइंस ने अपनी उड़ानों पर रियायतें देने की शुरुआत की है, जिससे किराया फिर से सामान्य स्तर पर आने लगा है।इससे हवाई यात्रा करने वाले यात्रियों को राहत मिलेगी। हवाई कंपनियों ने भोपाल से दिल्ली ,मुंबई ,रायपुर और बेंगलुरू जैसे शहरों के किरायों में कमी की है।
इससे पता चलता है कि एयरलाइंस की रणनीतियां त्यौहारी सीजन में अक्सर बदलती रहती हैं। जब हवाई यात्रा की मांग अधिक होती है, तो एयरलाइन कंपनियां अपनी कम संख्या वाली उड़ानों पर ज्यादा किराया वसूलती है।

ये भी पढ़ें: मोहन सरकार की बड़ी सौगात ! आ रही नई योजना, अब घर बैठे सबको मिलेगा राशन


भोपाल से अलग-अलग शहरों की फ्लाइट्स का किराया

भोपाल से दिल्ली फ्लाइट

वर्तमान किराया- 3100-3600
दिवाली के दौरान किराया – 5680-5746

भोपाल -मुंबई फ्लाइट
वर्तमान किराया- 3800-4200
दिवाली के दौरान किराया – 5285-7744

भोपाल-बेंगलुरू फ्लाइट

वर्तमान किराया-4500-5200
दिवाली के दौरान किराया- 5098-12876

भोपाल-रायपुर फ्लाइट

वर्तमान किराया- 4250-4400
दिवाली के दौरान किराया-5294-6239

Hindi News / Bhopal / Flight Fare: सस्ते में करें दिल्ली-मुंबई का सफर, ट्रेन के किराये बराबर लगेगा टिकट

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.