इंदौर, भोपाल, ग्वालियर और जबलपुर जैसे शहरों के एयरपोर्ट पर किराए में 50 से 100 फीसद तक की वृद्धि देखी गई। ऐसे में यात्रियों को महंगे किराए का सामना करना पड़ा।
भोपाल से दिल्ली ,मुंबई के किराये में कमी
अब त्योहारी सीजन खत्म हो चुका है, कई एयरलाइंस ने अपनी उड़ानों पर रियायतें देने की शुरुआत की है, जिससे किराया फिर से सामान्य स्तर पर आने लगा है।इससे हवाई यात्रा करने वाले यात्रियों को राहत मिलेगी। हवाई कंपनियों ने भोपाल से दिल्ली ,मुंबई ,रायपुर और बेंगलुरू जैसे शहरों के किरायों में कमी की है। इससे पता चलता है कि एयरलाइंस की रणनीतियां त्यौहारी सीजन में अक्सर बदलती रहती हैं। जब हवाई यात्रा की मांग अधिक होती है, तो एयरलाइन कंपनियां अपनी कम संख्या वाली उड़ानों पर ज्यादा किराया वसूलती है।
भोपाल से अलग-अलग शहरों की फ्लाइट्स का किराया
भोपाल से दिल्ली फ्लाइट वर्तमान किराया- 3100-3600दिवाली के दौरान किराया – 5680-5746 भोपाल -मुंबई फ्लाइट
वर्तमान किराया- 3800-4200
दिवाली के दौरान किराया – 5285-7744 भोपाल-बेंगलुरू फ्लाइट वर्तमान किराया-4500-5200
दिवाली के दौरान किराया- 5098-12876 भोपाल-रायपुर फ्लाइट वर्तमान किराया- 4250-4400
दिवाली के दौरान किराया-5294-6239
दिवाली के दौरान किराया – 5285-7744 भोपाल-बेंगलुरू फ्लाइट वर्तमान किराया-4500-5200
दिवाली के दौरान किराया- 5098-12876 भोपाल-रायपुर फ्लाइट वर्तमान किराया- 4250-4400
दिवाली के दौरान किराया-5294-6239