अब ये किराया 15 हजार रुपए के पार पहुंच गया हैं। अहमदाबाद से आने वालों के लिए भी किराए में बढ़ोतरी हुई है, जो अब 10 हजार रुपए से अधिक है। इसके विपरीत, रायपुर से भोपाल आने वाले यात्रियों की तुलना में वहां जाने वाले ज्यादा होंगे, जिसके कारण भोपाल से रायपुर का किराया भी 15 हजार रुपए से ऊपर पहुंच गया है। इस तरह त्योहारों का सीधा असर फ्लाइट किराए पर देखने को मिल रहा है।
फेस्टिवल सीजन में किराये की बढ़ोत्तरी
भोपाल- बेंगलुरू फ्लाइट- 5378-7321 रुपए बेंगलुरू-भोपाल फ्लाइट – 13590-15690 रुपए भोपाल- हैदराबाद फ्लाइट – 5903-7426 रुपए हैदराबाद-भोपाल फ्लाइट- 13406-16564 रुपए भोपाल-मुंबई फ्लाइट- 4906-5399 रुपए भोपाल-दिल्ली फ्लाइट – 4696-4958 रुपए भोपाल-रायपुर फ्लाइट- 9183-15143 रुपए भोपाल-अहमदाबाद फ्लाइट-4433-5483 रुपए