भोपाल

Flight Fare: दिवाली में इन 3 बड़े शहर जाने वालों की कटेगी जेब, 1 झटके में खत्म होगी सैलरी

Flight Fare: आने वाले त्यौहारों में घर जाना आपको महंगा पड़ सकता है……

भोपालOct 14, 2024 / 05:11 pm

Astha Awasthi

Flight Fare

Flight Fare: यदि आप दिवाली और अन्य फेस्टिवल में घर जाने का प्लान बना रहे है और फ्लाइट टिकट बुक करना चाहते हैं तो एक बार कीमतें जरुर देख लें। आपकों जानकारी के लिए बता दें कि 24 से 31 अक्टूबर तक इंडिगो की बेंगलुरू और हैदराबाद से भोपाल आने वाली फ्लाइट्स के किराए में काफी उछाल आया है।
अब ये किराया 15 हजार रुपए के पार पहुंच गया हैं। अहमदाबाद से आने वालों के लिए भी किराए में बढ़ोतरी हुई है, जो अब 10 हजार रुपए से अधिक है।

इसके विपरीत, रायपुर से भोपाल आने वाले यात्रियों की तुलना में वहां जाने वाले ज्यादा होंगे, जिसके कारण भोपाल से रायपुर का किराया भी 15 हजार रुपए से ऊपर पहुंच गया है। इस तरह त्योहारों का सीधा असर फ्लाइट किराए पर देखने को मिल रहा है।

फेस्टिवल सीजन में किराये की बढ़ोत्तरी

भोपाल- बेंगलुरू फ्लाइट- 5378-7321 रुपए

बेंगलुरू-भोपाल फ्लाइट – 13590-15690 रुपए

भोपाल- हैदराबाद फ्लाइट – 5903-7426 रुपए

हैदराबाद-भोपाल फ्लाइट- 13406-16564 रुपए

भोपाल-मुंबई फ्लाइट- 4906-5399 रुपए
भोपाल-दिल्ली फ्लाइट – 4696-4958 रुपए

भोपाल-रायपुर फ्लाइट- 9183-15143 रुपए

भोपाल-अहमदाबाद फ्लाइट-4433-5483 रुपए

Hindi News / Bhopal / Flight Fare: दिवाली में इन 3 बड़े शहर जाने वालों की कटेगी जेब, 1 झटके में खत्म होगी सैलरी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.