भोपाल

भोपाल के हमीदिया अस्पताल में होगी प्रदेश की पहली रोबोटिक सर्जरी, जानें रोबोट कैसे करेगा सर्जरी

रोबोटिक सर्जरी के रोबाेट पटना से आ रहे भोपाल, 1 सितंबर को होगा इंस्टॉल , 2 सितंबर को होगी मप्र की पहली रोबोटिक सर्जरी

भोपालAug 31, 2022 / 09:08 pm

सुनील मिश्रा

हमीदिया अस्पताल की आई ओटी बंद, पांच माह में चौथी बार मिला बैक्टीरिया,हमीदिया अस्पताल की आई ओटी बंद, पांच माह में चौथी बार मिला बैक्टीरिया,Hamidia Hospital

राजधानी में प्रदेश की पहली रोबोटिक सर्जरी होने जा रही है। इसके जरिए हमीदिया अस्पताल इस सुविधा वाला भारत का अकेला सरकारी अस्पताल होगा। दो सितंबर को होने जा रही रोबोटिक नी एंड हिप रिप्लेसमेंट सर्जरी के लिए जरूरी सभी रोबोटिक सिस्टम बुधवार रात तक हमीदिया पहुंचेंगे। इसके बाद इन्हें ऑर्थोपेडिक्स डिपार्टमेंट में गुरूवार एक सितंबर को इंस्टॉल किया जाएगा।
सर्जरी के लिए मरीजों की जांचें और सर्जरी टीम चुनी गई है। रोबोटिक सिस्टम को इंस्टॉल किया जाना बाकी है। ऑर्थोपेडिक्स विभाग के एचओडी डॉ. सुनीत टंडन के अनुसार इस तकनीक के माध्यम से मरीज की सर्जरी के दौरान चीरा बेहद कम लगाना पड़ता है। साथ ही रोबोट की मदद से लगभग एक्यूरेट हड्डी काटी जाती है। जिससे मरीज इस सर्जरी के जरिए जल्द ही ठीक होकर डिस्चार्ज हो जाता है। साथ ही ऑपरेशन फेल होने की गुंजाइश भी न के बराबर होती है। सर्जरी का लाइव टेलीकास्ट भी किया जाएगा। यह टेलीकास्ट देश के विभिन प्रदेशों से आए करीब 250 डॉक्टरों के लिए किया जाएगा। वहीं डॉ जॉन कॉनरॉय यूनाइटेड किंगडम से ऑपरेशन में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जुड़ेंगे।
ऐसे होती है रोबोटिक सर्जरी
यह एक रोबोटनुमा कंप्यूटराइज्ड डिवाइस है, जो डॉक्टर के सहायक के रूप में कार्य करती है। रोबोट में मरीज का सीटी स्कैन समेत अन्य जांच को फीड कर दिया जाता है। साथ ही इसमें लगे कैमरे और सेंसर रोबोट मरीज के घुटने के सभी हलचल और स्थिति को रिकॉर्ड कर उसकी 3डी तस्वीर बनाते हैं। इस तस्वीर के जरिए रोबोट ऑपरेशन का सटीक प्लान तैयार करता है। इस तकनीक से पता चलता है कि हड्डी कितनी खराब है और इसे किस जगह से कितनी काटनी या रिप्लेस करनी है। अभी तक यह सभी क्रियाएं डॉक्टर अपने विवेक और अनुभव का इस्तेमाल कर इन सभी चीजों को तय करते हैं।
प्रदेश भर के डॉक्टरों के लिए 3 दिन का साइंटिफिक प्रोग्राम
गांधी मेडिकल कॉलेज में दो से चार सितंबर तक सेंट्रल जोन ऑफ इंडिया ऑर्थोपेडिक्स एसोसिएशन 21वीं एनुअल कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें यूपी, एमपी समेत अन्य प्रदेशों से करीब 250 डॉक्टरों इस कार्यशाला में भाग लेंगे। इस दौरान गेस्ट लेक्चर, पोस्टर केस स्टडी, क्विज, पोस्टर प्रतियोगिता समेत कई गतिविधियों के जरिए डॉक्टरों को इस तकनीक के बारे में समझाया जाएगा।
यह डेमोस्ट्रेशन है आगे आने वाली बड़ी योजनाओं का

हम लगातार यह प्रयास कर रहे हैं कि हमीदिया अस्पताल में छात्र-छात्राओं को नई तकनीक से पढ़ाई करने का मौका मिले। जिससे वे बेहतर इलाज कर सकें। इसी के मद्दे नजर रोबोटिक नी एंड हिप रिप्लेसमेंट सर्जरी की सुविधा शुरू करने जा रहे हैं। इसके बाद जल्द ही इसे सेंटर ऑफ एक्सीलेंस इन ऑर्थोपेडिक्स में भी शुरू करने की योजना है। हमीदिया में दो सितंबर को होने जा रही इस सर्जरी को आगे की बड़ी योजनाओं का डेमोस्ट्रेशन भी मान सकते हैं।
विश्वास सारंग, चिकित्सा शिक्षा मंत्री, मध्य प्रदेश

Hindi News / Bhopal / भोपाल के हमीदिया अस्पताल में होगी प्रदेश की पहली रोबोटिक सर्जरी, जानें रोबोट कैसे करेगा सर्जरी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.