प्रदेश भर के डॉक्टरों के लिए 3 दिन का साइंटिफिक प्रोग्राम
गांधी मेडिकल कॉलेज में दो से चार सितंबर तक सेंट्रल जोन ऑफ इंडिया ऑर्थोपेडिक्स एसोसिएशन 21वीं एनुअल कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें यूपी, एमपी समेत अन्य प्रदेशों से करीब 250 डॉक्टरों इस कार्यशाला में भाग लेंगे। इस दौरान गेस्ट लेक्चर, पोस्टर केस स्टडी, क्विज, पोस्टर प्रतियोगिता समेत कई गतिविधियों के जरिए डॉक्टरों को इस तकनीक के बारे में समझाया जाएगा।
गांधी मेडिकल कॉलेज में दो से चार सितंबर तक सेंट्रल जोन ऑफ इंडिया ऑर्थोपेडिक्स एसोसिएशन 21वीं एनुअल कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें यूपी, एमपी समेत अन्य प्रदेशों से करीब 250 डॉक्टरों इस कार्यशाला में भाग लेंगे। इस दौरान गेस्ट लेक्चर, पोस्टर केस स्टडी, क्विज, पोस्टर प्रतियोगिता समेत कई गतिविधियों के जरिए डॉक्टरों को इस तकनीक के बारे में समझाया जाएगा।
यह डेमोस्ट्रेशन है आगे आने वाली बड़ी योजनाओं का हम लगातार यह प्रयास कर रहे हैं कि हमीदिया अस्पताल में छात्र-छात्राओं को नई तकनीक से पढ़ाई करने का मौका मिले। जिससे वे बेहतर इलाज कर सकें। इसी के मद्दे नजर रोबोटिक नी एंड हिप रिप्लेसमेंट सर्जरी की सुविधा शुरू करने जा रहे हैं। इसके बाद जल्द ही इसे सेंटर ऑफ एक्सीलेंस इन ऑर्थोपेडिक्स में भी शुरू करने की योजना है। हमीदिया में दो सितंबर को होने जा रही इस सर्जरी को आगे की बड़ी योजनाओं का डेमोस्ट्रेशन भी मान सकते हैं।
विश्वास सारंग, चिकित्सा शिक्षा मंत्री, मध्य प्रदेश