भोपाल

भोपाल में हुई पहली रोबोटिक सर्जरी, विदेश में बैठे डॉक्टर्स ने देखी LIVE

रोबोटिक रिप्लेसमेंट सर्जरी कराने वाला भारत का पहला सरकारी अस्पताल बना हमीदिया, अस्पताल में रोबोट के जरिए हुआ नी और हिप रिप्लेसमेंट

भोपालSep 02, 2022 / 07:53 pm

Shashank Awasthi

robotic_sergery_3.jpg

भोपाल. मध्य प्रदेश में अब सरकारी अस्पताल में भी रोबोट के द्वारा सर्जरी होने लगी है। राजधानी भोपाल के हमीदिया अस्पताल में आए सर्जन रोबोट के जरिए नया रिकॉर्ड बनाया गया है। अब हमीदिया रोबोटिक रिप्लेसमेंट सर्जरी कराने वाला भारत का पहला सरकारी अस्पताल बन गया है। शुक्रवार को हैदराबाद से आए डॉ आदर्श अन्नपा रेड्डी ने यह सर्जरी की है।

इस सर्जरी की खाश बात यह है कि ऑपरेशन के दौरान जब भी डॉक्टर से हल्की सी भी चूक हुई तो रोबोट ने उन्हें रोक दिया। रोबोट के आने के बाद सर्जरी के फेल होने की गुंजाइश भी न के बराबर होगी। हमीदिया में पहली रोबोटिक सर्जरी सुबह 9:30 बजे हिप रिप्लेसमेंट की हुई और दूसरी दोपहर 3:00 बजे नी रिप्लेसमेंट की गई। लंदन से आए डॉ. शिवकुमार गोयल ने बताया कि एक सर्जरी में करीब 1.5 घंटे लगे, हालांकि इस दौरान डॉ आदर्श ने सर्जरी की बारीकियां भी समझाईं जिसकी वजह से समय ज्यादा लगा।

वर्चुअली देख रहे थे विदेश के डॉक्टर्स
रोबोटिक सर्जरी का लाइव प्रसारण किया गया। लंदन से डॉ. शिवकुमार गोयल, डॉ. हेमंत शर्मा व डॉ. राधाकांत पांडेय भी मौजूद थे। इसके अलावा डॉ. जॉनकॉन रॉय व डॉ. पीटर बेट्स वर्चुअली इस दौरान शामिल हुए। सेंट्रल जोन इंडियन ऑर्थोपेडिक एसोसिएशन के वार्षिक सम्मेलन में देशभर से आए 250 ऑर्थोपेडिक सर्जनों के लिए रेडिसन होटल में इसका सीधा प्रसारण देखा। सम्मेलन में MP के अलावा राजस्थान, UP, बिहार, झारखंड और छत्तीसगढ़ से भी सर्जन आए हैं।

सर्जन को गलती करने से रोकता है रोबोट
लंदन से आए एक अन्य डॉ. हेमंत शर्मा ने बताया यह एक कंप्यूटराइज्ड डिवाइस है, जो डॉक्टर के सहायक के रूप में काम करती है। मशीन में मरीज का अलग-अलग एंगल से किए सीटी स्कैन समेत अन्य जांच को फीड कर दी जाती है। साथ ही इसमें लगे कैमरे और सेंसर सभी हल-चल और स्थिति को रिकॉर्ड कर उसकी सारी जानकारी सक्रीन पर दिखाता रहता है। ऐसे में रोबोट ऑपरेशन के दौरान प्लान के हिसाब से सभी चीजें दिखाता रहता है। उन्होने आगे कहा कि इसकी कीमत लगभग 18 करोड़ है, यदि यह सुविधा सरकारी अस्पताल में मिलेगी तो आने वाले समय में स्वास्थ सुविधाओं में एक बड़ा बदलाव देखेंगे।

देखें हमीदिया अस्पताल में हुई रोबोटिक सर्जरी का लाइव वीडियो…

Hindi News / Bhopal / भोपाल में हुई पहली रोबोटिक सर्जरी, विदेश में बैठे डॉक्टर्स ने देखी LIVE

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.