5 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

catch_icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

NIA का पहला थाना भोपाल में खुला, पूरे प्रदेश में होगा इसका कार्यक्षेत्र

राष्ट्रीय जांच एजेंसी का मध्यप्रदेश में पहला थाना खुला...। पुलिस के साथ बेहतर तालमेल के साथ हो सकेगा कामकाज...।

2 min read
Google source verification

भोपाल

image

Manish Geete

Dec 28, 2022

nia.jpg

भोपाल। मध्यप्रदेश में भी राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) का थाना खोला गया है। यह थाना भोपाल में खोला गया है। मध्यप्रदेश में यह इकलौता थाना है, जिसका कार्यक्षेत्र पूरा मध्यप्रदेश होगा। भोपाल के जहांगीराबाद स्थित ओल्ट क्राइम इंवेस्टिगेशन विभाग की बिल्डिंग की तीसरी मंजिल पर यह थाना खोला गया है।

यह पहला मौका है जब राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) का थाना भोपाल में खोला गया है। राज्य सरकार ने औपचारिक रूप से इसकी अधिसूचना जारी कर दी है। यह थाना पूरे मध्यप्रदेश में काम कर सकेगा। इस नए थाने से मध्यप्रदेश पुलिस को बेहतर तालमेल बनाने के साथ ही पूरे प्रदेश में अपनी गतिविधियों को बेहतर करने में मदद मिलेगी।

मध्यप्रदेश के गृह विभाग की अधिसूचना में कहा गया है कि इस थाने का नाम राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण यानी राष्ट्रीय जांच एजेंसी पुलिस थाना होगा। केंद्र सरकार के गृह मंत्रालय के अधीन यह कार्य करेगा। इसमें रिक्त पदों पर नियुक्ति दिल्ली से ही होगी। अस्थायी रूप से यह थाना जहांगीराबाद में रहेगा। एनआईए को राज्य सरकार की ओर से जब जमीन मिल जाएगी, तब इसे अलग भवन मिल जाएगा।

एनआईए का मध्यप्रदेश में कोई पुलिस थाना नहीं है। इस कारण प्रदेश के मामलों की जांच भी बाहर हो रही थी। अब सभी केस मध्यप्रदेश के थाने में ट्रांसफर हो जाएंगे और शीघ्र कार्रवाई हो सकेगी। इस थाने में डीएसपी स्तर के अधिकारी को टीआई बनाया गया है। नए थाने के नोटिफिकेशन के साथ ही टेरर फंडिंग सहित अन्य मामलों में एफआईआर दर्ज की जा सकेगी। पहले मध्यप्रदेश में एनआईए का कोई थाना नहीं होने के कारण इसकी शिकायतें अन्य राज्यों में दर्ज की जाती थी।