भोपाल

अस्पताल में लगी आग, जिसके हाथ में जितने बच्चे आए, उठा लिए और दूसरे फ्लोर पर लेकर भागे

हादसे की जांच अतिरिक्त चीफ सेक्रेटरी मो. सुलेमान को सौंपी गई

भोपालNov 09, 2021 / 11:50 am

Astha Awasthi

hamdiya hospital

भोपाल। राजधानी के कमला नेहरू स्थित हमीदिया अस्पताल के पीडियाट्रिक वार्ड में सोमवार रात भीषण आग लग गई। आग से तीन मंजिला अस्पताल में अफरा-तफरी मच गई। इस घटना में 40 बच्चों को सुरक्षित बचा लिया गया, जबकि छह बच्चों की मौत हो गई। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने हादसे पर दुख जताया है, जबकि मृत बच्चों के माता-पिता को चार-चार लाख रुपए के मुआवजे की घोषणा की है, वहीं इस हादसे की जांच अतिरिक्त चीफ सेक्रेटरी मो. सुलेमान को सौंपी गई है।

हादसा रात सवा आठ बजे पीआईसीयू में शॉर्ट सर्किट से ब्लास्ट हुआ और आग लग गई। शॉर्ट सर्किट से निकली चिंगारी ने वहां रखे मॉनिटर और वायर ने आग पकड़ ली, जिससे थोड़ी देर में आग ने बड़ा रूप ले लिया। घटना के वक्त फ्लोर पर मौजूद डॉक्टर, स्टाफ नर्स से लेकर हाउस कीपिंग और सिक्योरिटी स्टाफ बच्चों को बचाने में जुट गया। चारों तरफ बंद होने के कारण आग और धुआं पूरे एनआईसी में भर गया। हालत यह थी कि मोबाइल टॉर्च की रोशनी भी वहां काम नहीं कर रही थी।

जिसके हाथ में जितने बच्चे आए, उठा लिए

हाउस कीपिंग स्टाफ में काम करने वाली संतोषी बाथम ने पत्रिका को बताया कि जैसे ही आग लगी और धमाके की आवाज आई हम सब डर गए। आग और धुआं देख मैंने और जितने भी लोग वार्ड में थे, कुछ बच्चों को उठाने में लगे। मैंने आग बुझाने वाली मशीन उठाई और चलाना शुरू कर दी। धुएं से सबके मुंह काले हो गए। जिसके हाथ में जितने बच्चे आए, उन्हें उठाया और दूसरे फ्लोर पर लेकर भागे। मैंने अपने स्टाफ के साथ कई बच्चों को उठाकर दूसरे फ्लोर पर पहुंचाया।

अब बच्चों की पहचान हुई मुश्कि

आग लगने की सूचना के बाद बाहर बैठे परिजन भी वार्ड में घुस गए और बच्चों को बचाने के लिए खिड़कियां तोड़ने लगे। परिजनों को भी पता नहीं चल रहा था कि उनका बच्चा कहां भर्ती है। एक परिजन ने बताया कि मेरा चार दिन का बच्चा है। मैं उसके लिए मां का दूध लेने सुल्तानिया गया था। इधर से बहन ने फोन किया कि अस्पताल में आग लग गई है। मैं दौड़ता-भागता वार्ड में पहुंचा तो देखा चारों तरफ धुआं ही धुआं भरा हुआ था। मुझे नहीं पता कि मेरा बच्चा किस हालत में है। ऐसे कई और परिजन भी अपने बच्चों के लिए परेशान होते रहे। देर रात बच्चों को दूसरे वार्ड में शिफ्ट किया गया। इसमें टैग का ध्यान नहीं रखा गया। इससे उनकी पहचान मुश्किल हो गई।

आग बुझाने के नहीं थे इंतजाम

हॉस्पिटल में आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट बताई जा रही है। इसके बाद ब्लास्ट हो गया। बेसमेंट और ग्राउंड फ्लोर मिलाकर आठ मंजिल के कमला नेहरू अस्पताल में आग से बचाव के कोई इंतजाम नहीं थे। फायरकर्मियों ने अस्पताल में लगे ऑटोमेटिक हाईड्रेंट को देखा तो वो खराब पड़ा था। हर फ्लोर पर फायर एक्सटिंग्विशर तो थे लेकिन काम नहीं कर रहे थे। इधर, मंगलवार सुबह भी परिजन हंगामा कर रहे हैं। उनका कहना है कि बच्चों का पता नहीं चल रहा है।

Hindi News / Bhopal / अस्पताल में लगी आग, जिसके हाथ में जितने बच्चे आए, उठा लिए और दूसरे फ्लोर पर लेकर भागे

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.