भोपाल

MP के सतपुड़ा भवन में लगी आग, कई गोपनीय दस्तावेज हुए खाक!

चर्चा का विषय बन गई आग…

भोपालDec 14, 2018 / 07:20 pm

Amit Mishra

MP के सतपुड़ा भवन में लगी आग, कई गोपनीय दस्तावेज हुए खाक!

भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी में स्थित मंत्रालय सतपुड़ा भवन क्षेत्र में शुक्रवार को आग लग गई। आग के कारणों का पता नहीं लगने के कारण आग को लेकर संदेह गहरा गया है। जहां एक ओर कुछ लोग इसे सामान्य आग बता रहे हैं। वहीं यह आग शहर में चर्चा का विषय बन गई है।

चर्चा है कि सतपुड़ा भवन की इस आग में कई गोपनीय दस्तावेज भी जलकर खाक हो गए है। भले ही अब तक गोपनीय दस्तावेजों के जलने वाली सूचना की पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन कहा जा रहा है कि सरकार बदलते ही मंत्रायल क्षेत्र में इस तरह से आग लगना कई प्रश्न उठाता है। वहीं इस आग को लेकर क्षेत्र में लोग कई तरह से संदेह जता रहे हैं।

दरअसल शाम के समय लगी इस आग के कारणों की जानकारी अभी किसी को नहीं हैं। वहीं सूचना पर आग बुझाने के लिए मौके पर फायरकर्मी फायर ब्रिगेड के साथ मौके पर पहुंच गए हैं और आग बुझाने का प्रयास कर रहे हैं।

कुछ माह पहले एमपी नगर जोन 1 में स्थित बालाजी टॉवर की सबसे ऊपरी मंजिल में आग लग गई थी। सूचना के अनुसार आग इतनी तेजी से फैली कि उसने कई दफ्तरों को अपनी चपेट में ले लिया था। सूचना मिलने के बाद करीब एक दर्जन दमकल मौके पर पहुंच गई थी।

Hindi News / Bhopal / MP के सतपुड़ा भवन में लगी आग, कई गोपनीय दस्तावेज हुए खाक!

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.