भोपाल@प्रवीण श्रीवास्तव की रिपोर्ट… मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के बरखेड़ी में स्थित लकड़ी के टाल में शनिवार को अचानक आग लग गई। जिसके चलते क्षेत्र में अफरातफरी का माहौल बन गया। आग लगते ही आसपास के लोग भी मौके पर पहुंच कर आग बुझाने का प्रयास करते रहे।
इसी बीच किसी ने फायर ब्रिगेड कार्यालय को फोन कर इस संबंध में सूचना दे दी, जिसके बाद समय रहते फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंच गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार फायर ब्रिगेड के समय पर आने से स्थिति कंट्रोल में आ गई नहीं तो ये एक बड़ा हादसा हो सकता था।
पहले भी हो चुके हैं हादसे… इस पहले भी भोपाल में कई बार आग लगने की घटनाएं हो चुकी है। अभी कुछ दिनों पहले भी भोपाल के बैरागढ़ शॉपिंग कॉम्प्लेक्स में भंयकर आग लगने से 100 दुकानें जलकर राख हो गई थी।
आग की सूचना के बाद घटनास्थल पर 20 दमकल गांड़िया पहुंची थीं। लेकिन हालात इतने जटील थे कि इन पर काबू पाने के लिए सेना की एक गाड़ी को भी मौके पर आना पड़ा।
इसके अलावा इसी साल अभी पिछले माह यानि फरवरी में भी धागा फैक्टरी की आग भी लोगों को भूली नहीं है। इस दौरान धागा फैक्टरी में लगी आग इतनी बड़ी थी कि इसे काबू करने में सेना को बुलाना पड़ा। भोपाल और आसपास के जिले की 60 दमकलों ने 6 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग की लपटों की तीव्रता के कारण मिल की बिल्डिंग का एक हिस्सा ध्वस्त हो गया। इस घटना में एक कर्मचारी के झुलसने की भी सूचना है, जिसका इलाज अस्पताल में चल रहा है।
भोपाल रेलवे स्टेशन के पास चांदबड़ इलाके में बड़ी कपड़ा मिल है।रविवार को सुबह 3 बजे के आसपास आग लग गई। देखते ही देखते कपड़े में रखे धागे और कपड़े आग में जल गए। मंत्री विश्वास सारंग ने कहा है कि इस मामले की जांच होगी।
लापरवाही का नतीजा है ये आग सूत्रों के मुताबिक आग के पीछे बड़ी लापरवाही सामने आई है। मिल परिसर में आग बुझाने के इंतजाम तो लगा रखे थे, लेकिन वे बंद थे। इस कारण मिल के गार्ड्स और कर्मचारी आग को बुझा नहीं पाए।
सेना के जवानों ने संभाला मोर्चा रात को तीन बजे आग की सूचना मिलते ही भोपाल नगर निगम की दमकलों समेत सीहोर और बैरागढ़ स्थित थ्री ईएमई सेंटर की दमकलों ने पहुंचकर मोर्चा संभाला। रोजी रोटी का संकट,सरकार करेगी मदद यहां के कर्मचारियों के सामने भी अब रोजी रोटी का संकट सामने आ गया है। इधर नरेला विधायक विश्वास सारंग ने मिल के लोगों से कहा कि आपकी सामने रोजी रोटी का संकट नहीं होने दिया जाएगा, सरकार आपकी मदद करेगी।