इन तीनों वेबसाइट में चलती ट्रेन में सफर करने वाले रेल यात्रियों के लिए E-FIR का ऑप्शन भी दिया गया है। इस ऑप्शन की मदद से अब यात्री अपने सफर के दौरान ही किसी भी अपराधिक घटना के संबंध में आसानी से ऑनलाइन शिकायत दर्ज करा सकता है। इस ऑप्शन में घटना से जुड़ी तमाम जानकारी अपलोड करने के बाद ऑटोमेटिक ई-एफआईआर जनरेट हो जाएगी। रेल यात्री grpbhopal.mppolice.gov.in, grpjabalpur.mppolice.gov.in, grpindore.mppolice.gov.in पर E-FIR कर सकता है। इसके साथ ही अन्य मदद भी यहां से प्राप्त की जा सकती है।
यह भी पढ़ें- फर्जी नंबर की बाइक पर एक साथ घूम रहे थे विक्की कौशल और सारा अली खान, बढ़ी मुश्किलें
जीआरपी हेल्पलाइन एप करेगा आपकी मदद
वेबसाइट के अलावा रेल यात्रियों को grpmphelp एप भी जारी किया गया है, जो यात्रा के दौरान हर यात्री की मदद के लिए तत्पर रहेगा। इस एप पर भी यात्रियों को SOS बटन का ऑप्शन है। इस पर तत्काल मदद मिलेगी। इस एप को गूगल प्ले स्टोर से आसानी से डाउनलोड किया जा सकता है। साथ ही, इस एप में महिला सुरक्षा के साथ मदद और समस्या के समाधान के भी तमाम ऑप्शन दिए गए हैं।
यह भी पढ़ें- सरकार का बड़ा फैसला, अब मिलेगा 15 लाख मुआवजा
1 से 7 जनवरी तक चलेगा रेल यात्री सुरक्षा सप्ताह
भोपाल जीआरपी एसपी हितेष चौधरी के अनुसार, QRT भी चलती ट्रेन में यात्रियों को एफआईआर उपलब्ध करा रही है। भोपाल, जबलपुर, इंदौर रेल इकाईयों में 1 जनवरी से 7 जनवरी तक रेल यात्री सुरक्षा सप्ताह मनाया जा रहा है।
कोहरे के आगोश में बीत रही रात- देखें Video