scriptभाई को फोन लगाकर बोला- ‘मैं आपसे आखिरी बार बात कर रहा हूं’ और ट्रेन के सामने आकर दे दी जान | financial constraints youth gets suicide in front of train | Patrika News
भोपाल

भाई को फोन लगाकर बोला- ‘मैं आपसे आखिरी बार बात कर रहा हूं’ और ट्रेन के सामने आकर दे दी जान

आर्थिक तंगी के कारण युवक ने ट्रेन के सामने आकर कर ली सुसाइड!

भोपालAug 27, 2020 / 10:16 pm

Faiz

news

भाई को फोन लगाकर बोला- ‘मैं आपसे आखिरी बार बात कर रहा हूं’ और ट्रेन के सामने आकर दे दी जान

भोपाल/ मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के छोला मंदिर क्षेत्र में बुधवार की रात एक डीजे संचालक ने ट्रेन के सामने आकर जान दे दी। पुलिस मृतक की दो एंगलों पर जांच कर रही है। इसमें शुरुआती जांच के मुताबिक, पुलिस को पता चला है कि, युवक आर्थिक तंगी से जूझ रहा था, तो उसने जान दी। वहीं, दूसरा एंगल पत्नी से विवाद माना जा रहा है। पुलिस को पता चला है कि, युवक का आत्महत्या से पिछली रात को पत्नी से विवाद हुआ था, जिसके बाद वो गुस्से में घर से निकला था। यही नहीं आत्महत्या से पहले उसने अपने बड़े भाई को भी फोन किया था, जिसमें उसने कहा था कि, ‘मैं आपसे आखिरी बार बात कर रहा हूं।’ बाद में उसका शव भानपुर ओवरब्रिज के पास रेलवे ट्रेक पर मिला।

news

छोला थाना प्रभारी अनिल मौर्य के मुताबिक, निशातपुरा निवासी 24 वर्षीय सचिन अहिरवार डीजे संचालक था। लॉकडाउन के चलते काम बंद होने के कारण वो आर्थिक तंगी से जूझ रहा था। इसी वजह से वो बीते कई दिनों से मानसिक तनाव में भी था। 8 महीने पहले ही उसने लव मैरिज की थी। लेकिन, आर्थिक स्थिति ठीक न होने के चलते उसका आए दिन पत्नी से विवाद होने लगा था। इसके बाद वो रात करीब 9 बजे अपने घर से निकला था, इस दौरान वो काफी गुस्से में था। रात को ही कुछ देर बाद उसने अपने बड़े भाई को फोन करके कहा कि, ‘आपसे आखरी बार बात कर रहा हूं।’ इसपर घबराए परिजन ने उसकी तलाश शुरू की, लेकिन उसने अपना फोन भी बंद कर लिया था।

 

पढ़ें ये खास खबर- इंदौरियों को सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल की सौगात देंगे शिवराज, सरकार के खिलाफ कांग्रेस शुरू करेगी खास अभियान


मृतक के पास नहीं मिला कोई सुसाइड नोट

रात करीब 11 बजे जीआरपी ने छोला मंदिर पुलिस को सूचित किया कि, भानपुर पुल के नज़दीक रेलवे ट्रैक पर एक युवक की लाश पड़ी है। ट्रेन से कटकर उसकी मौत हुई है। मौके पर पहुंची पुलिस को मृतक की जेब से आधार मिला, जिससे उसकी पहचान सचिन अहिरवार के रूप में हुई। शुरुआती जांच में पुलिस को पता लगा कि, डीजे का काम बंद होने के कारण वो बीते कई दिनों से मानसिक तनाव में था। हालांकि, गुरुवार को पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने उसका शव परिजन को सौंप दिया है। थाना प्रभारी के मुताबिक, स्थितियों पर गौर करें, तो ये गुस्से में उठाया गया कदम है, लेकन मृतक के पास कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है, जिसपर दूसरे एंगले से भी जांच की जा रही है।

Hindi News / Bhopal / भाई को फोन लगाकर बोला- ‘मैं आपसे आखिरी बार बात कर रहा हूं’ और ट्रेन के सामने आकर दे दी जान

ट्रेंडिंग वीडियो